IPL 2023 : श्रेयस अय्यर की जगह ये खिलाड़ी संभालेंगे KKR की कप्तानी, इस दिन खेला जाएगा पहला मैच

नीतीश राणा (Nitish Rana) दाएं हाथ के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज (Middle Order Batsman) हैं। नीतीश राणा ने अबतक 91 IPL मुकाबले खेले है

News Desk
5 Min Read

IPL 2023 : 31 मार्च 2023 से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) शुरू होने जा रहा है।IPL 2023 की शुरुआत से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है।

दरअसल केकेआर ने श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की अनुपस्थिति में 29 वर्षीय नीतीश राणा (Nitish Rana) को टीम की कप्तानी सौंपी है। बताते चलें श्रेयस अय्यर फिलहाल बैक इंजरी से जूझ रहे हैं और IPL 2023 के पूरे सीजन से बाहर होने की संभावना जताई जा रही है।

कोलकाता को IPL 2023 में अपना पहला मैच 1 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलना है।

IPL 2023 : श्रेयस अय्यर की जगह ये खिलाड़ी संभालेंगे KKR की कप्तानी, इस दिन खेला जाएगा पहला मैच- IPL 2023: This player will take over the captaincy of KKR in place of Shreyas Iyer, the first match will be played on this day

कुछ मैच में मौजूद रह सकते हैं श्रेयस अय्यर

हालांकि, Kolkata Knight Riders ने उम्मीद जताई कि श्रेयस IPL 2023 में कुछ मैचों के लिए जरूर उपलब्ध रहेंगे।

- Advertisement -
sikkim-ad

KKR ने एक बयान में कहा, ‘हम खुद को भाग्यशाली महसूस करते हैं कि नीतीश को सफेद गेंद क्रिकेट में अपने स्टेट (State) की कप्तानी करने का अनुभव है और वह 2018 से केकेआर के साथ जुड़े हुए हैं, उम्मीद है वो बहुत अच्छा काम करेंगे।’

IPL 2023 : श्रेयस अय्यर की जगह ये खिलाड़ी संभालेंगे KKR की कप्तानी, इस दिन खेला जाएगा पहला मैच- IPL 2023: This player will take over the captaincy of KKR in place of Shreyas Iyer, the first match will be played on this day

KKR के अब तक के कप्तानों की सूची

1. सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) – 27 मैच, 13 जीत, 14 हार

2. ब्रेंडन मैक्कुलम (Brendon McCullum) – 13 मैच, 3 जीत, 9 हार, 1 टाई

3. गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) – 122 मैच, 69 जीत, 51 हार, 1 टाई, 1 नो रिजल्ट

4. जैक्स कैलिस – 2 मैच, 1 जीत, 1 हार

5. दिनेश कार्तिक – 37 मैच, 19 जीत, 17 हार, 1 टाई

6. इयोन मॉर्गन (Eoin Morgan) – 24 मैच, 11 जीत, 12 हार, 1 टाई

7. श्रेयस अय्यर – 14 मैच, 6 जीत, 8 हार

IPL 2023 : श्रेयस अय्यर की जगह ये खिलाड़ी संभालेंगे KKR की कप्तानी, इस दिन खेला जाएगा पहला मैच- IPL 2023: This player will take over the captaincy of KKR in place of Shreyas Iyer, the first match will be played on this day

श्रेयस के जल्द ठीक होने की कामना

KKR ने आगे कहा, ‘हमें इस बात का भी भरोसा है कि मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित (Chandrakant Pandit) और सहयोगी स्टाफ (Staff) के नेतृत्व में उन्हें मैदान के बाहर सभी आवश्यक सहायता मिलेगी।

साथ ही टीम में मौजूद अनुभवी खिलाड़ी (Seasoned Player) उन्हें पूरा सहयोग करेंगे, जिसकी जरूरत नीतीश को मैदान पर पड़ सकती है। हम उनकी नई भूमिका के लिए शुभकामनाएं देते हैं और श्रेयस के पूर्ण और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। ‘

IPL 2023 : श्रेयस अय्यर की जगह ये खिलाड़ी संभालेंगे KKR की कप्तानी, इस दिन खेला जाएगा पहला मैच- IPL 2023: This player will take over the captaincy of KKR in place of Shreyas Iyer, the first match will be played on this day

IPL 2023 के लिए सभी टीमों के कप्तान:

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians)- रोहित शर्मा
गुजरात टाइटन्स – हार्दिक पंड्या
कोलकाता नाइट राइडर्स- नीतीश राणा
चेन्नई सुपर किंग्स- MS धोनी
पंजाब किंग्स – शिखर धवन
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- फाफ डु प्लेसिस
लखनऊ सुपर जायंट्स – केएल राहुल
राजस्थान रॉयल्स- संजू सैमसन
सनराइजर्स हैदराबाद- एडेन मार्करम

IPL 2023 : श्रेयस अय्यर की जगह ये खिलाड़ी संभालेंगे KKR की कप्तानी, इस दिन खेला जाएगा पहला मैच- IPL 2023: This player will take over the captaincy of KKR in place of Shreyas Iyer, the first match will be played on this day

दाएं हाथ के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज हैं नीतीश राणा

नीतीश राणा (Nitish Rana) दाएं हाथ के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज (Middle Order Batsman) हैं। नीतीश राणा ने अबतक 91 IPL मुकाबले खेले है।

इस दौरान उन्होंने 85 पारियों में 2181 रन बनाए हैं। IPL में नीतीश का औसत 28।32 और स्ट्राइक रेट 134।22 का रहा है। नीतीश ने IPL में 15 अर्धशतक लगाए हैं। नीतीश राणा कोलकाता के अलावा मुंबई इंडियंस (MI) के लिए भी आईपीएल खेल चुके हैं।

IPL 2023 : श्रेयस अय्यर की जगह ये खिलाड़ी संभालेंगे KKR की कप्तानी, इस दिन खेला जाएगा पहला मैच- IPL 2023: This player will take over the captaincy of KKR in place of Shreyas Iyer, the first match will be played on this day

कोलकाता नाइट राइडर्स का फुल शेड्यूल:

1 अप्रैल बनाम पंजाब किंग्स, PCA स्टेडियम, दोपहर 3.30 बजे

6 अप्रैल बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, ईडन गार्डन्स, शाम 7.30 बजे

9 अप्रैल, बनाम गुजरात टाइटन्स, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, दोपहर 3.30 बजे

14 अप्रैल बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrise Hyderabad), ईडन गार्डन्स, शाम 7.30 बजे

16 अप्रैल, बनाम मुंबई इंडियंस, वानखेड़े स्टेडियम, दोपहर 3.30 बजे

20 अप्रैल बनाम दिल्ली कैपिटल्स, अरुण जेटली स्टेडियम, शाम 7.30 बजे

23 अप्रैल बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings), ईडन गार्डन्स, शाम 7.30 बजे

26 अप्रैल बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore), M. चिन्नास्वामी स्टेडियम

29 अप्रैल बनाम गुजरात टाइटंस ईडन गार्डन्स (Gujarat Titans Eden Gardens), दोपहर 3.30 बजे

04 मई बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम

08 मई बनाम पंजाब किंग्स, ईडन गार्डन्स, शाम 7.30 बजे

11 मई बनाम राजस्थान रॉयल्स, ईडन गार्डन्स, शाम 7.30 बजे

14 मई बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings), MA चिदंबरम स्टेडियम, शाम 7.30 बजे

20 मई बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants), ईडन गार्डन्स, शाम 7.30 बजे

IPL 2023 : श्रेयस अय्यर की जगह ये खिलाड़ी संभालेंगे KKR की कप्तानी, इस दिन खेला जाएगा पहला मैच- IPL 2023: This player will take over the captaincy of KKR in place of Shreyas Iyer, the first match will be played on this day

कोलकाता नाइट राइडर्स का स्क्वॉड

श्रेयस अय्यर (चोटिल), आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर, सुनील नरेन, नीतीश राणा (Captain), रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, टिम साउदी, उमेश यादव, अनुकूल रॉय, शार्दुल ठाकुर, लॉकी फर्ग्यूसन (Lockie Ferguson), रहमानुल्लाह गुरबाज, हर्षित राणा, लिटन दास, कुलवंत खेजरोलिया, सुयश शर्मा, नारायण जगदीशन (Narayan Jagdishan), वैभव अरोड़ा, शाकिब अल हसन, डेविड वीजे, मनदीप सिंह।

Share This Article