Indian Premier League: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 45वें मैच में रविवार को मुंबई इंडियंस (MI) ने वानखेड़े स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 54 रनों से करारी शिकस्त दी। इस हार के साथ ही LSG के कप्तान ऋषभ पंत पर स्लो ओवर-रेट के लिए 24 लाख रुपये का भारी जुर्माना लगाया गया, क्योंकि यह उनकी टीम का इस सीजन में दूसरा उल्लंघन था।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा, “IPL के आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के तहत पंत पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।” साथ ही, LSG की प्लेइंग XI और इम्पैक्ट प्लेयर पर 6 लाख रुपये या उनकी मैच फीस का 25% (जो भी कम हो) का जुर्माना ठोका गया।
मुंबई इंडियंस ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 215 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। रयान रिकेल्टन (58 रन, 32 गेंद) और सूर्यकुमार यादव (54 रन, 28 गेंद) ने ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़े, जबकि विल जैक्स (29 रन, 21 गेंद) और नमन धीर ने तेजतर्रार पारियां खेली। LSG के लिए मयंक यादव (2/40) और आवेश खान (2/42) ने विकेट लिए, लेकिन गेंदबाजी में अनुशासन की कमी साफ दिखी।
जवाब में LSG की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और पूरी टीम 20 ओवर में 161 रन पर ढेर हो गई। मिशेल मार्श (34 रन) और आयुष बदोनी (35 रन) ने कुछ प्रतिरोध दिखाया, लेकिन पंत महज 4 रन बनाकर विल जैक्स का शिकार बने।
मुंबई की गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह (4/22) और ट्रेंट बोल्ट (3/20) ने कहर बरपाया, जबकि विल जैक्स ने निकोलस पूरन और पंत के विकेट लेकर LSG की कमर तोड़ दी।
इस जीत के साथ मुंबई इंडियंस ने लगातार पांचवीं जीत दर्ज की और 10 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरा स्थान हासिल किया।
वहीं, LSG 10 अंकों के साथ छठे स्थान पर खिसक गई, और उनकी नेट रन रेट भी नकारात्मक हो गई।