IPPB Vacancy 2022 : इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक लिमिटेड (India Post Payments Bank Limited) ने भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसके जरिए Manager, Officer & Other पदों पर बहाली की जायेगी।
इक्छुक उम्मीदवार से अनुरोध है की इस सरकारी रोजगार में आवेदन करने से पहले सारी जानकारियां ले उसके बाद ही अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन करे।
शैक्षिक योग्यता
Post Graduation/ Engineering/ Degree/ B.Sc/ MCA/ M.SC/ MBA या इसके सामान उपाधि होने पर भी स्वीकृति है अधिक जानकारी पाने के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन देखे।
पदों का विवरण
रिक्त पदों की संख्या – 12 पद
चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर, AGM, सीनियर मैनेजर, GM, चीफ कंप्लायंस ऑफिसर और चीफ मैनेजर
आवश्यक तिथि
नौकरी प्रकाशित होने की तिथि: 26-03-2022
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि: 09-04-2022
आयु सीमा
उम्मीदवार की आयु 23 से 55 वर्ष तक होनी चाहिए। कृपया आयु में छूट एवं अन्य जानकारियों के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन देखिये।
आवेदन शुल्क (Application Fees)
All Other: ₹750
SC/ST/ PWD: ₹150
आवेदन प्रक्रिया
इस रोजगार के लिए आपको आवेदन Online करना होगा सभी उपयोगी जानकारियो को ऑफिसियल वेबसाइट https://www.ippbonline.com में जाकर भरना होगा।
चयन प्रक्रिया
इंटरव्यू, में परफॉरमेंस के अनुसार इस रोजगार में प्रत्याशी का चयन होगा।
वेतनमान
नोटिफिकेशन के अनुसार प्रकाशित Govt Job में सैलेरी नियमानुसार होगी।
यह भी पढ़ें: Horoscope : कैसा रहेगा आपका आज का दिन, जानें अपनी Rashifal का हाल