IPS गौरव गोस्वामी ने पतरातू के नए SDPO का संभाला पदभार

SDPO कार्यालय पतरातू में गौरव गोस्वामी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पतरातू अनुमंडल क्षेत्र में संगठित आपराधिक गिरोहों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी

News Update
1 Min Read
#image_title

Patratu New SDPO : पतरातू के नए SDPO के रूप में IPS गौरव गोस्वामी (IPS Gaurav Goswami) ने शुक्रवार को पदभार ग्रहण किया। गौरव गोस्वामी 2021 बैच के IPS अधिकारी हैं, जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मेरठ के रहने वाले हैं। इनकी पहली पोस्टिंग पतरातू में एसडीपीओ के पद में हुई है।

SDPO कार्यालय पतरातू में गौरव गोस्वामी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पतरातू (Patratu) अनुमंडल क्षेत्र में संगठित आपराधिक गिरोहों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

SDPO  कार्यालय के दरवाजे सभी के लिए खुले हैं: गौरव गोस्वामी

अपराध पर अंकुश लगाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता अपनी शिकायतों और समस्याओं को लेकर स्थानीय थाने में संपर्क करें।

निवारण नहीं होने पर SDPO  कार्यालय के दरवाजे सभी के लिए खुले हैं। लोग कभी भी बेझिझक संपर्क कर सकते हैं। जनता को विश्वास में लेकर काम किया जाएगा।

अपराधियों के आर्थिक स्रोत बंद करने का प्रयास किया जाएगा। कम उम्र के बच्चे अपराध की ओर आकर्षित न हो इसके लिए स्कूलों व कॉलेज (Schools and Colleges) में बच्चों के बीच जगरूकता अभियान चलाया जाएगा।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article