Launching of IQOO 12: चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी IQ का भारत में भी काफी क्रेज है। बता दें कि कंपनी भारत में 12 दिसंबर को IQOO 12 स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी।
इस फोन में आपको स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर मिलेगा। इस स्मार्टफोन को कंपनी चीन में पहले ही लॉन्च कर चुकी है। ये भारत का पहला फोन है जो Qualcomm के लेटेस्ट चिपसेट के साथ बाजार में एंट्री करेगा।
भारत में इसकी कीमत
IQ के नए स्मार्टफोन की कीमत भारत में 65 से 70,000 रुपये के बीच हो सकती है। कंपनी ने iQOO 11 को भारत में 59,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया था।
चीन के प्राइस को देखें तो यहां कंपनी ने IQOO 12 को 3 कॉन्फ़िगरेशन में लॉन्च किया है। IQOO 12 के 12GB RAM + 256GB मॉडल की कीमत 3,999 युआन (लगभग 45,000 रुपये) 16GB RAM + 512GB की कीमत 4,299 युआन (लगभग 50,000 रुपये) और 16GB RAM + 1TB की कीमत 4,699 युआन (लगभग 53,000 रुपये) है।
कब होगा लॉन्च
IQ से पहले चीनी कंपनी Oneplus भी अपना Oneplus 12 स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। 4 दिसंबर को कंपनी इसे लॉन्च करेगी जिसमें आपको नया चिपसेट और 5400 MH की बैटरी मिल सकती है।
साथ ही टेलीफोटो लेंस (Telephoto lens) को भी कंपनी oneplus 11 की तुलना में 48MP से 64MP कर सकती हैं। ध्यान दें, ये जानकारी लीक्स आधारित है। सटीक जानकारी के लिए अभी आपको इंतजार करना होगा।
IQOO 12 के फीचर्स
IQOO 12 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें कर्व्ड एजस और मेटल फ्रेम (Curved Edges and Metal Frame) कंपनी देगी। स्मार्टफोन में 5000 MH की बड़ी बैटरी और 120 WAT की फास्ट चार्जिंग मिलेगी।
iQOO 12 में 6.78 इंच की 1.5K OLED डिस्प्ले 144Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आएगी जो आपको गेमिंग के दौरान कमाल की Performance Offer करेगी।
इसके अलावा, इसमें कंपनी क्वालकॉम की लेटेस्ट चिप, स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SOC का सपोर्ट देगी जो स्मार्टफोन को और पॉवरफुल बनाएगी। ये स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 (Smartphone Android 14) के साथ लॉन्च होगा और इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा।
फोन में 50MP का मेन कैमरा, 50MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 64MP का टेलीफोटो कैमरा मिलेगा जो 3X ऑप्टिकल जूम और 100X के डिजटल ज़ूम को सपोर्ट करेगा। फोन में आपको एक इंडिपेंडेंट गेमिंग चिप (Independent Gaming Chip) भी मिलेगी।