IQOO 12 5G Features: चीनी Smartphone Brand IQ ने भारत में IQOO 12 5G को Launch कर दिया है। ये क्वालकॉम (Qualcomm) की नई चिप है जो पहले से बेहतर Performance और Power Efficient है।
Mobile फोन को आप 2 Color Option में खरीद पाएंगे जिसमें एक Black और दूसरा White है। ये देश का पहला फोन है जिसमें स्नैपड्रैगन (Snapdragon) 8th जेन 3 Chip का सपोर्ट मिल रहा है।
2 स्टोरेज ऑप्शन उपलब्ध
IQOO 12 5G को 2 Storage Option में Launch किया गया है जिसमें 12/256GB और 16/512GB है। ऐसे लोग जिन्होंने फोन को पहले 999 में Pre-Book किया था वो इसे 13 दिसंबर से खरीद सकेंगे। वहीं, सामान्य लोगों के लिए ये फोन 14 दिसंबर से मिल रहा है।
IQOO 12 5G की खासियत
इस फोन की जो 3 बड़ी बातें हैं उसमें एक तो Android 14 का मिलना, Pixel के बाद इस Smart Phone ne में Android 14 मिल रहा है, दूसरा Qualcomm की Chip और तीसरा 64MP का Telephoto Lens का मिलना।
अब Details में Specs को जाने तो IQOO 12 5G में 6.78 इंच की LTPO एमोलेड डिस्प्ले (AMOLED display) 144hz के Refresh Rate के साथ मिलती है। Photography के लिए फोन में Triple Camera Setup दिया गया है जिसमें 50MP का main lens, 50MP का Ultrawide Lens और 64MP का Telephoto Lens शामिल है।
Telephoto Lens आपको 3x Optical Zoom, 10Xhybrid Zoom और 100x Digital Zoom की सुविधा मिलती है।
स्मार्टफोन में 5000 mAh की Battery मिलती है जो 120 WATT के Fast Charging को सपोर्ट करती है। इस स्मार्टफोन के AnTuTu स्कोर 2 Million से ऊपर का है तो बताता है कि फोन कितना Powerful है।जिन लोगों को नहीं पता कि AnTuTu स्कोर क्या होता है तो दरअसल, AnTuTu स्कोर कई Test को मिलाकर एक सम्रग यानि Total Score होता है।
इतनी है कीमत
IQOO 12 5G के 12/256GB Variants की कीमत 52,999 रुपये है जबकि 16/512GB वेरिएंट की कीमत 57,999 रुपये है।
कंपनी HDFC और ICICI बैंक के debit और Credit Card पर 3,000 रुपये का Discount दे रही है। अगर आप IQ/Vivo का Smartphone Exchange करते हैं तो आपको 5,000 रुपये का Discount अलग से मिलेगा।