iQoo Z7 5G : चाइनीज इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी (Chinese Electronics Company) iQoo ने भारत में मंगलवार को अपना नया स्मार्टफोन Z7 5G लॉन्च कर दिया है। वहीं कंपनी ने दावा किया है कि यह केवल भारतीय मार्केट (Indian Market) के लिए ही डिवेलप किया गया।
इसे 2 स्टोरेज वेरिएंट्स (Storage Variants) और दो कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। वहीं इसकी बिक्री 21 मार्च से ही Amazon और iQoo ई-स्टोर (E-Store) पर शुरू हो चुकी है।
जानिए कीमत और स्टोरेज
यह स्मार्टफोन 6 GB RAM + 128 GB स्टोरेज और 8 GB RAM + 128 GB स्टोरेज के दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इसके बेस वेरिएंट का प्राइस 18,999 रुपये और 8 GB वेरिएंट का 18,499 रुपये है।
यह नॉर्वे ब्लू (Norway Blue) और पैसिफिक नाइट (Pacific Night) जैसे दो कलर्स में उपलब्ध होगा। कंपनी ने इसके साथ तीन वर्ष के मासिक सिक्योरिटी अपडेट्स (Monthly Security Updates) और 2 वर्ष के एंड्रॉयड अपडेट्स (Android Updates) उपलब्ध कराने की जानकारी दी है।
iQoo के भारत में CEO Nipun Marya ने हाल ही में Gadgets 360 को दिए एक इंटरव्यू (Interview) में बताया था कि Z सीरीज के पिछले स्मार्टफोन iQoo Z6 Lite को जबरदस्त रिस्पॉन्स (Response) मिला है। यह लॉन्च के एक दिन में ही एमेजॉन (Amazon) पर सबसे ज्यादा बिकने वाला 5G स्मार्टफोन बन गया था।
iQoo Z7 5G के स्पेसिफिकेशंस और शानदार फीचर्स
डुअल सिम (Dual Sim) सपोर्ट वाले इस स्मार्टफोन में 6.38 इंच फुल HD+ (2400 x 1080) रिजॉल्यूशन AMOLED डिस्प्ले 90 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ है। इसमें Android 13 बेस्ड Funtouch OS 13 आउट ऑफ द बॉक्स दिया गया है।
इस स्मार्टफोन में ऑक्टाकोर MediaTek Dimensity 920 SoC है। इसकी डुअल रियर कैमरा यूनिट में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन (OIS) के साथ और 2 मेगापिक्सल का पोट्रेट लेंस है।
इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा डिस्प्ले के टॉप पर एक सेंट्रल होल पंच कटआउट में दिया गया है। iQoo Z7 5G के कैमरा सिस्टम के 30 फ्रेम्स प्रति सेकेंड (fps) पर 4K क्वालिटी वीडियो रिकॉर्ड (Quality Video Record) करने का दावा किया गया है।
4,500 mAh बैटरी
इसकी 128 GB की इंटरनल स्टोरेज (Internal Storage) को माइक्रो SD कार्ड के जरिए 1 TB तक बढ़ाया जा सकता है। इस स्मार्टफोन की 4,500 mAh बैटरी 44 W फास्ट चार्जिंग (Fast Charging) को सपोर्ट करती है।
कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई फाई, ब्लूटूथ (Bluetooth), GPS, 3.5 mm का ऑडियो जैक और USB Type-C चार्जिंग पोर्ट दिए गए हैं। इसका आकार 158.91mm x 73.53mm x 7.80 mm और वजन 173 ग्राम है।