iQOO Neo 7 Pro : iQOO ने इंडियन मार्केट (Indian market) में लॉन्च किया iQOO Neo 7 Pro स्मार्टफोन। इस स्मार्टफोन (Smartphone) को खास गेमर्स के लिए लॉन्च किया गया है।
ये Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 120W Fast Charging सपोर्ट, 5000mAh Battery मिलती है।
कंपनी का दावा है कि यह फोन 8 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज हो जाता है।
Photography के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा (Primary Camera) दिया जाएगा।
आइए जानते हैं फोन की कीमत, उपलब्धता और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी डिटेल्स।
यहां जानें iQOO Neo 7 Pro 5G की कीमत
कंपनी ने iQOO Neo 7 Pro 5G स्मार्टफोन की कीमत 34,999 रुपए तय की है। यह प्राइस फोन के 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट (storage variant) का है।
इसके साथ 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपए है। फोन की सेल Amazon पर 15 जुलाई से शुरू होगी।
iQOO Neo 7 Pro 5G पर मिल रहा Offer
अर्ली बड ऑफर्स (Early Bud Offers) साथ फोन को आप 33,999 रुपए 36,999 रुपए में खरीद सकेंगे।
SBI ICICI कार्ड्स के जरिए 2000 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट ऑफर (Instant discount offer) दिया जाएगा, जिसके बाद इन्हें 31,999 रुपए 34,999 रुपए में खरीदा जा सकेगा।
जानें iQoo Neo 7 Pro 5G Specifications
-6।78 इंच का 1।5K AMOLED डिस्प्ले
-octa-core Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर
-12GB तक RAM
-256GB स्टोरेज
-Android 13
-50MP प्राइमरी कैमरा
-5,000mAh बैटरी
-120W फास्ट चार्जिंग स्पीड
iQOO Neo Pro 5G फोन में 6।78 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है।
डिस्प्ले में 1,300 nits मैक्सिमम ब्राइटनेस (Maximum brightness) मिलती है।
साथ ही इसका रेजलूशन 2400×1080 Pixels और रिफ्रेश रेट 120Hz है।
1- octa-core Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर है।
2- 8GB RAM और 128GB स्टोरेज, 12GB RAM और 256GB स्टोरेज है।
3- यह प्रोसेसर Adreno 730 GPU से लैस है।
4- गेमिंग के लिए Independent Gaming (IG) चिप भी दी गई है।
5- फोन Android 13 बेस्ड Funtouch OS 13 पर काम करता है।
फोटोग्राफी के लिए मिलेगा ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप
Photography के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन का प्राइमरी कैमरा 50MP GN5 का है।
इसके साथ 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2MP का मैक्रो सेंसर शामिल है। इसके साथ OIS सपोर्ट भी मिलता है।
सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का कैमरा मिलता है।
फोन की बैटरी 5,000mAh की है, जिसके साथ 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
कंपनी का दावा है फोन 5 मिनट की चार्जिंग पर 2 घंटे 10 मिनट तक Game Play प्रोवाइड करता है।