iQOO Z9 5G Launch in India: अब आपके लिए मार्केट में एक नया ग्रैंड स्मार्टफोन आ गया है। iQOO ने भारत में अपना नया Z-Series फोन आखिरकार लॉन्च कर दिया है।
iQOO ज़ेड9 5G कंपनी का Latest Handset है और इस सेगमेंट में सबसे ब्राइट AMOLED डिस्प्ले ऑफर करता है। iQOO Z9 5G में 256GB तक स्टोरेज, 8GB रैम और 50MP प्राइमरी रियर कैमरे जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
iQOO Z9 5G के 8 GB RAM व 128 GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 19,999 रुपये है। जबकि 8 GB RAM व 256 GB Inbuilt Storage Variant को 21,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। फोन की बिक्री Amazon पर शुरू हो गई है।
ICICI और HDFC बैंक कार्ड के साथ स्मार्टफोन लेने पर 2000 रुपये की छूट मिल जाएगी। इस हैंडसेट को ब्रश्ड ग्रीन और ग्रेफीन ब्लू कलर में उपलब्ध कराया गया है।
बता दें कि इस कीमत के साथ यह बाजार में पहले से मौजूद Nothing Phone 2a, Redmi Note13 Pro और Realme 12 Pro स्मार्टफोन को टक्कर देगा।
iQOO Z9 5G में 6.6 इंच AMOlED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन (2,400×1,800 पिक्सल) Resolution के साथ आती है और 1200 हर्ट्ज़ इंस्टेंट टच सैंपलिंग रेट ऑफर करती है।
डिस्प्ले की ब्राइटनेस 1800 निट्स है। यह फोन 91.9 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ आता है।
iQOO Z9 5G स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 5G मोबाइल प्लेटफॉर्म दिया गया है। फोन में ग्राफिक्स के लिए ARM Mali-G610 मिलता है।
हैंडसेट को देश में 8 GB RAM के साथ 128 व 256 GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ उपलब्ध कराया गया है। फोन की स्टोरेज को microSD कार्ड के जरिए 1 TB तक बढ़ाया जा सकता है। हैंडसेट में 8 GB तक वर्चुअल RAM ऑप्शन मौजूद है।
iQOO का यह फोन Android 14 बेस्ड Funtouch OS 14 के साथ आता है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
डिवाइस का डाइमेंशन 163.17 x 75.81 x 7.83mm और वजन 188 ग्राम है। इस फोन में IP54 रेटिंग, डुअल स्टीरियो स्पीकर्स, Call Recording और Fingerprint Sensor जैसी खूबियां दी गई हैं।
iQOO Z9 5G में अपर्चर एफ/1.79 के साथ 50 मेगापिक्सल OIS Sony IMX882 प्राइमरी, अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 Megapixel बोकेह सेंसर मिलता है। डिवाइस में aperture f/2.0 के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
कनेक्टिविटी के लिए इस डिवाइस में 5G, 4G, 3G, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ 5.3, Gps, ग्लोनास जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह फीचर्स अन्य मोबाइल में रेयरली मिलते हैं।