ईरान ने त्रिपक्षीय कैदियों की अदला-बदली को सराहा

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

तेहरान: ईरान के उप विदेश मंत्री अब्बास अरागची ने थाईलैंड में कैद तीन ईरानी और तेहरान में जेल में बंद एक ऑस्ट्रेलियाई-ब्रिटिश नागरिक की रिहाई के लिए किए गए प्रयासों की प्रशंसा की है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, अरागची ने शुक्रवार को मीडिया से कहा, मुझे रिहा किए गए तीन हमवतनों का स्वागत करने का सम्मान मिला और उनके आगमन और अच्छे स्वास्थ्य के आश्वासन पर, ऑस्ट्रेलियाई कैदी को रिहा करने का आदेश दिया गया था।

मंत्री ने कहा कि कैदियों की अदला-बदली एक घंटे से अधिक समय तक ईरान, थाईलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच गहन कूटनीतिक वार्ता का परिणाम है, जिसमें सैकड़ों घंटे के परामर्श शामिल है।

अगराची ने आगे कहा कि तेहरान हवाईअड्डे पर अदला-बदली हुई, जहां तीनों ईरानी एक निजी ऑस्ट्रेलियाई विमान से पहुंचे।

Share This Article