तेहरान : ईरान के दक्षिणी फ़ार्स प्रांत में शाह चेराघ दरगाह (Shah Cheragh Dargah) पर एक आतंकवादी हमले (Terrorist Attacks) में एक व्यक्ति की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए।
समाचार एजेंसी iRNA ने फ़ार्स प्रांत के उप गवर्नर इस्माइल क्यूज़ेल सोफला (Governor Ismail Quezel Sofala) का हवाला देते हुए बताया कि रविवार शाम एक दरगाह पर एक सशस्त्र हमलावर ने गोलीबारी कर दी। इससे एक की मौत हो गई और आठ लोग घायल हो गए।
ईरानी छात्र समाचार एजेंसी के अनुसार…
समाचार एजेंसी शिन्हुआ (News Agency Xinhua) ने iRNA के हवाले से बताया कि हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ईरानी छात्र समाचार एजेंसी के अनुसार, हमले में मारा गया व्यक्ति दरगाह पर काम करने वाला कर्मचारी था।
पिछले साल अक्टूबर में यहां हमला हुआ था, इसमें एक महिला और दो बच्चों सहित 13 उपासक मारे गए थे और 30 अन्य घायल हो गए थे।