तेहरान: ईरान के स्वास्थ्य और मेडितल शिक्षा मंत्री सईद नमाकी ने शुक्रवार को कहा कि ईरान अगले ईरानी वसंत में एक प्रमुख कोविड-19 वैक्सीन निमार्ता में बदल जाएगा, जो 20 मार्च को शुरू होता है।
न्यूज एजेंसी आईआरएनए ने यह जानकारी दी।
नमाकी ने कहा, ईरानी युवाओं के निरंतर प्रयासों से, हम अगले वसंत में दुनिया के सबसे बड़े (कोविड -19) वैक्सीन हब में से एक बन जाएंगे।
नमाकी ने कहा, योजना के आधार पर, हम वसंत तक कमजोर समूहों पहले का टीकाकरण करेंगे।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, 9 फरवरी को, ईरान ने रूस के स्पुतनिक-5 टीके का इस्तेमाल करते हुए कोविड-19 के खिलाफ राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान शुरू किया।
ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को 8,103 दैनिक कोविड -19 मामलों की सूचना दी, जिससे कुल राष्ट्रव्यापी संक्रमण के मामले 1,615,184 हो गए।
ईरानी स्वास्थ्य और मेडिकल शिक्षा मंत्रालय की प्रवक्ता सीमा सआदत लारी ने अपने दैनिक ब्रीफिंग के दौरान कहा कि महामारी से ईरान में अब तक 59,899 लोगों ने जान गंवाई है।
ईरान ने 19 फरवरी 2020 को कोविड-19 के अपने पहले मामले की घोषणा की थी।