शिराज: ईरान (Iran) के दक्षिणी शहर शिराज (Shiraz) में पिछले साल 26 अक्टूबर में शिया धर्मस्थल शाह चेराघ दरगाह (Shah Cheragh Dargah) पर हुए आतंकवादी हमले (Terrorist Attacks) के आरोप में शनिवार सुबह दो लोगों को फांसी दे दी गई।
इस हमले में कम से कम 13 लोग मारे गए थे। हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट (Islamic State) ने ली थी। Iran के सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी।
प्रारंभिक फैसला 16 मार्च, 2023 को आया
ईरानी सरकारी (Iranian official) मीडिया के मुताबिक दोनों दोषियों मोहम्मद रमेज रशीदी और नईम हशम घोटाली को शाह चेराघ दरगाह के पास ही फांसी दे दी गई।
इस हमले में महिलाओं और बच्चों सहित 13 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। दोनों के खिलाफ प्रारंभिक फैसला 16 मार्च, 2023 को आया था।
तब दोनों आतंकवादियों के वकीलों ने इसके खिलाफ अपील की। हमले में दोनों आतंकवादियों की प्रत्यक्ष भूमिका साबित होने के बाद ईरान के सर्वोच्च न्यायालय ने प्रारंभिक फैसले पर मुहर लगाई।