तेहरान: ईरान नौ अप्रैल को अपनी 50 नई परमाणु उपलब्धियों का ब्योरा पेश करेगा। इस दौरान इस्लामिक रिपब्लिक अपने राष्ट्रीय दिवस को परमाणु प्रौद्योगिकी के रूप में चिह्न्ति करेगा। एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, देश की दूसरी परमाणु उद्योग प्रदर्शनी के उद्घाटन के मौके पर, ईरान के परमाणु ऊर्जा संगठन (एईओआई) के प्रमुख अली अकबर सालेही ने मंगलवार को नवाचार (इनोवेशन) को संभव बनने वाला करार दिया।
सालेही ने एईओआई के वैज्ञानिकों के प्रयासों की प्रशंसा भी की।
उन्होंने 12 घंटे के भीतर 20 प्रतिशत की यूरेनियम संवर्धन के हालिया लॉन्च के लिए एईओआई के वैज्ञानिकों द्वारा किए गए तमाम प्रयासों को सराहा।
अमेरिका की ओर से 2015 के परमाणु समझौते के तहत प्रतिबद्धताओं पर लौटने के लिए मना करने के बाद ईरान ने 2019 में 20 प्रतिशत शुद्धता स्तर पर अपनी यूरेनियम संवर्धन गतिविधियों को फिर से शुरू किया था, जिसे आधिकारिक तौर पर संयुक्त व्यापक कार्य योजना (जेसीपीओए) के रूप में जाना जाता है।
जेसीपीओए पर ईरान और अमेरिका के अलावा ब्रिटेन, रूस, फ्रांस, चीन और जर्मनी के हस्ताक्षर हुए थे।
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 2018 में परमाणु समझौते से हट गए।
ईरान ने अपने परमाणु अनुसंधान और विकास गतिविधियों को लेकर जेसीपीओए सीमाओं को भी हटा लिया है।