इराक : इराक (Iraq) की सरकार ने ‘होमोसेक्सुअलिटी’ (Homosexuality) यानी समलैंगिकता को लेकर बड़ा और कड़ा फैसला लिया है।
देश के मीडिया रेगुलेटर (Media Regulator) ने ‘होमोसेक्सुअलिटी’ शब्द के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। बुधवार को वहां की सभी मीडिया और Social Media कंपनीज को इसको लेकर आदेश जारी किया गया।
आदेश में कहा गया है कि सभी कंपनीज ‘होमोसेक्सुअलिटी (समलैंगिकता)’ की जगह ‘सेक्सुअल डेविएन्स’ (Sexual Deviance) टर्म का इस्तेमाल करें।
इसके अलावा ‘जेंडर’ (Gender) शब्द को भी बैन कर दिया गया है। सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि नियम का उल्लंघन करने पर जुर्माना अभी तय नहीं किया गया है, लेकिन इसमें जुर्माना (Fine) भी शामिल हो सकता है। उन्होंने कहा कि इराक स्पष्ट रूप से समलैंगिकता (Homosexuality) को अपराध नहीं मानता है।
LGBTIQ+ Community के लिए बड़ा फैसला
जाहिर तौर पर एलजीबीटीआईक्यू+ कम्युनिटी (LGBTIQ+ Community) के लिए यह एक बड़ा फैसला है। बता दें कि 60 से अधिक देशों में ‘समलैंगिकता’ को अपराध घोषित किया गया है, जबकि 130 से अधिक देशों में (Homosexuality) वैध हैं।
बता दें कि इराक ने दो दिन पहले टेलीग्राम (Telegram) को सस्पेंड कर दिया था। इसके लिए उसने नेशनल सिक्योरिटी (National Security) का हवाला दिया था।
देश के दूरसंचार मंत्रालय (Ministry of Telecom) ने एक बयान में कहा कि उसने राष्ट्रीय सुरक्षा (National Security) की चिंता को ध्यान में रखते हुए यूजर्स के व्यक्तिगत डेटा की अखंडता को संरक्षित करने के लिए Telegram मैसेजिंग ऐप को ब्लॉक (Block) कर दिया है।