इराकी अधिकारियों ने IS समूह का सदस्य होने के आरोप में 11 दोषियों को दी फांसी

Central Desk
2 Min Read

Iraqi Authorities Hang 11 IS Group Members: इंटरनेशनल मीडिया (International Media) में यह बड़ी खबर सामने आ रही है इस्लामिक स्टेट (IS) समूह का सदस्य होने के आरोप में इराकी अधिकारियों ने 11 दोषियों को फांसी दी है। इस बात की जानकारी सुरक्षा से जुड़े एक सूत्र ने बुधवार को दी है।

जानकारी देने वाले जेल अधिकारी ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया कि इराकी राजधानी बगदाद से लगभग 350 किलोमीटर दक्षिण में Nasiriya city में नासिरियाह सेंट्रल जेल (Nasiriyah Central Jail) में मंगलवार को आतंकी होने के बिनय पर 11 लोगों को फांसी दी है।

इराकी अधिकारियों ने IS समूह का सदस्य होने के आरोप में 11 दोषियों को दी फांसी  Iraqi authorities hang 11 accused of being members of IS group The death penalty in Iraq was suspended on June 10, 2003.

सूत्रों की मानें तो इराकी न्याय मंत्रालय की एक टीम ने इराकी राष्ट्रपति की इजाजत के बाद ही सभी कानूनी प्रक्रियाओं को पूरा कर मौत की सजा को क्रियांवित किया है।

यहां बतलाते चलें कि वर्ष 2017 के आखिर में इराकी बलों द्वारा इराक में IS को हराने के बाद सैकड़ों IS समर्थक या तो मार दिए गए थे पकड़े गए थे, जबकि अनेक अन्य इराक या विदेश में बड़े पैमाने पर अभी भी छिपे हुए हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

इराकी अधिकारियों ने IS समूह का सदस्य होने के आरोप में 11 दोषियों को दी फांसी  Iraqi authorities hang 11 accused of being members of IS group The death penalty in Iraq was suspended on June 10, 2003.

खास बात यह है कि इराक में मृत्युदंड की सजा को 10 जून 2003 में निलंबित कर दिया गया था, लेकिन हालात और सुरक्षा की दृष्टि से इसे अगस्त 2004 में फिर बहाल कर दिया गया है।

अब खबर यह है कि ईराक में 11 आतंकवादियों (Terrorists) को जो कि IS के बताए गए हैं को फांसी दे दी गई है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी सरकारी एजेंसी द्वारा फिलहाल नहीं दी गई है।

Share This Article