चंदौली: IRCTC होली के बाद लखनऊ (Lucknow) से थाईलैंड (Thailand) का हवाई टूर पैकेज (Hawaii Tour Packages) लेकर आया है।
इस पैकेज की शुरुआत 17 मार्च 2023 से होगी। इस दौरान पर्यटकों को बैंकॉक (Bangkok) और पटाया (Pattaya) की प्राकृतिक सौन्दर्य से रूबरू कराया जाएगा। 17 मार्च को शुरू हुआ ये टूर पैकेज 22 मार्च को खत्म होगा।
इस पैकेज में पटाया में नांग नूच ट्रापिकल गार्डन अलकाजार शो एंव कोरल आईलैंड बैंकॉक (Coral Island Bangkok) में जेम्स गैलरी बैंकॉक का हाफडे सिटी टूर चाओप्राया क्रूज सफारी वर्ल्ड मरीन पार्क तथा सी लाइफ बैंकॉक ओशिन वर्ल्ड (Bangkok Ocean World) आदि पर्यटक स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा।
यात्रियों को लखनऊ से सीधे फ्लाइट द्वारा बैंकॉक ले जाया जाएगा
इस टूर पैकेज के यात्रियों को लखनऊ से सीधे फ्लाइट द्वारा बैंकॉक (Bangkok) ले जाया जाएगा। वापसी की यात्रा के लिए बैंकॉक से सीधी फ्लाइट से लखनऊ (Lucknow) लाया जाएगा।
इस हवाई यात्रा पैकेज में जाने-आने की हवाई यात्रा वीजा फीस तीन सितारा होटलों में ठहरने की व्यवस्था और खाने हेतु भारतीय खाने की व्यवस्था (ब्रेकफास्ट लन्च एवं डिनर) IRCTC द्वारा किया जाएगा।
एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य 66600 रुपए
इस टूर (Tour) के लिए तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 57200 रुपए प्रति व्यक्ति निर्धारित किया गया है।
वहीं दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 57200 रुपये प्रति व्यक्ति है। एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज (Package) का मूल्य 66600 रुपए प्रति व्यक्ति है।
इसके साथ प्रति बच्चे का पैकेज मूल्य 54300 रुपए (बेड सहित) और 47100 रुपए (बिना बेड के) तय किया गया है।