रेल यात्रियों को जल्द से जल्द बड़ा तोहफा देने जा रहा आईआरसीटीसी, जानिए…

News Update
5 Min Read

IRCTC is Going to give a Big gift to Railway Passengers : रेल यात्रियों को अच्छी से अच्छी सुविधा (Best Facilities for Railway Passengers) प्रदान करने और नए एक्सपीरियंस (New Experiences) देने के लिए रेलवे हमेशा प्रयासरत रहता है। इसके लिए नए कदम उठाए जा रहे हैं।

वहीं IRCTC जल्द ही बड़ा तोहफा देने की तैयारी में है। रेलवे अब आपको टिकट बुकिंग (Ticket Booking) करने में हो रही कई तरह की दिक्कतों से राहत दिलाने जा रहा है, इसके लिए दिसंबर तक रेलवे की तरफ से एक Super App लॉन्च किया जाएगा, बस एक क्लिक में इसमें सभी तरह की सुविधाएं एक प्लेटफार्म पर उपलब्ध होंगी।

SuperApp’ का दिखेगा कमाल

इस एक App में ही यूजर्स को बहुत सारी पैसेंजर सर्विस मिलने वाली हैं। अभी इसे बनाकर तैयार कर लिया गया है। साथ ही खई अन्य पहलुओं पर भी विचार किया जा रहा है।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट की मानें तो इस साल के अंत तक इसे लॉन्च किया जा सकता है। दरअसल, इस ‘SuperApp’ के जरिए रेलवे कई अलग-अलग Apps को एक में मिलाने की कोशिश कर रहा है।

अभी तक ट्रेन टिकट बुक करने के लिए IRCTC Rail Connect, खाना ऑर्डर करने के लिए IRCTC Catering Food on Track, फीडबैक देने के लिए Rail Madad, Unreserved टिकट के लिए UTS और ट्रेन की जानकारी के लिए नेशनल ट्रैन इन्क्वारी सिस्टम जैसे अलग-अलग ऐप्स का इस्तेमाल करना पड़ता था लेकिन नए साल से इस App की शुरुआत हो सकती है और यात्रियों को एक ही प्लेटफॉर्म पर कई तरह की जरूरी सुविधाएं मिलेंगी।

- Advertisement -
sikkim-ad

दो ऑप्शन पैसेंजर और फ्रेट

जानकारी के मुताबिक, IRCTC SuperApp ओपन करने पर यात्रियों को 2 ऑप्शन पैसेंजर और फ्रेट दिखाई देंगे। जहां से आप अपनी जरूरत के हिसाब से दोनों में से कोई भी ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते हैं।

यात्रियों को इसमें फ्लाइट बुकिंग, कैब और होटल से लेकर रिजर्व टिकट बुकिंग, अनरिजर्व टिकट बुकिंग, टूर पैकेज बुकिंग जैसी ढेरों सर्विस मिलेगी।

इसके अलावा सुपर ऐप के जरिए ई-कैटरिंग, रिटायरिंग रूम और एक्जीक्यूटिव लाउंज की बुकिंग की सुविधा भी मिलेगी। IIT दिल्ली ने भी सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम्स (CRIS) के साथ एक समझौता किया है। इस समझौते के तहत IIT दिल्ली के शोधकर्ता रेलवे की सिक्योरिटी, ट्रैफिक, टाइम टेबल और अन्य पहलुओं में सुधार के लिए काम करेंगे। इस तरह से भारतीय रेलवे तकनीक का इस्तेमाल करके यात्रियों के लिए बेहतर सुविधाएं देने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है।

तो चलिये आपको भी इस ऐप के बारे में बताते हैं-

यूजर्स इस ऐप की मदद से टिकट बुकिंग कर पाएंगे। यहीं से प्लेटफॉर्म पास, मॉनिटर शेड्यूल और अन्य टास्क भी पूरे किए जा सकते हैं।

इस APP को सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेंशन सिस्टम (Center for Railway Information System) की तरफ से बनाया गया है। यही ऐप को डेवलप, डिजाइन करती है। इसी की मदद से इंफोर्मेशन सिस्टम को बनाया जा सकता है।

ये ऐप मौजूद सिस्टम के साथ ही काम करेगी। IRCTC के इस नियम में कैटरिंग, टूरिज्म सर्विस का इस्तेमाल किया जा सकता है। ये आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होता है।

IRCTC भी बिल्कुल वैसे ही काम करती रहेगी। IRCTC के बीच और प्लांड ऐप पर काम चल रहा है। ऐसे में ये आपके लिए काफी अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है।

अभी एप्लीकेशन और वेबसाइट पर IRCTC रेल कनेक्ट, E-Catering फूड ऑन ट्रैक, रेलवे मदद और नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम उपलब्ध है।

IRCTC रेल कनेक्ट के पास टिकट बुकिंग के राइट्स रिजर्व हैं। इसी वजह से, ऐप को 100 मिलियन लोग डाउनलोड कर सकते हैं। ये रेलवे की सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली ऐप है।

IRCTC की तरफ से अन्य सुपर ऐप को एक रेवेन्यू की दृष्टि से देखा जाता है। ऐसे में ये आपके लिए काफी अच्छा ऑप्शन साबित होती है।

थर्ड पार्टी बुकिंग प्लेटफॉर्म (Third Party Booking Platform) को IRCTC से किया जा सकता है और यहीं से इस्तेमाल किया जा सकता है। IRCTC ऐप की मदद से रेलवे ने करीब 4270 करोड़ का रेवेन्यू कमाया है।

IRCTC पर करीब 453 मिलियन की टिकट बुकिंग हुई है। ये कुल टिकट का 30.33% रेवेन्यू है। यह काफी फादेमंद साबित होता है।

Share This Article