IRCTC ने शुरू की बैद्यनाथ-पुरी-गंगासागर यात्रा ट्रेन की समय सारिणी

Central Desk
3 Min Read

जयपुर: कोरोना काल के चलते यदि आपने अभी तक पुरी-गंगासागर के दर्शन नहीं किए हैं तो अब, तैयार हो जाइये।

आईआरसीटीसी ने भारत दर्शन ट्रेनों की मांग को ध्यान में रखते हुए 10 दिन की बैद्यनाथ, पुरी-गंगासागर, कोणार्क एवं गया की यात्रा के लिये 01 मार्च से शुरू करने की घोषणा की है।

आईआरसीटीसी के संयुक्त महाप्रबंधक पर्यटन योगेंद्र सिंह गुर्जर व क्षेत्रीय प्रबंधक सुनील तरनेजा ने बताया कि यह ट्रेन 01 मार्च को जयपुर स्टेशन से शाम में रवाना होकर वाया अलवर, रेवाड़ी, दिल्ली सफदरजंग, मुरादाबाद, लखनऊ होते हुए 03 मार्च को सुबह बैद्यनाथ पहुंचेगी।

यहां बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग के दर्शन करवाए जायेंगे तथा रात्रि में ट्रेन कोलकाता के लिए रवाना होगी। 04 मार्च को सुबह ट्रेन शालीमार पहुंचेगी जहां से गंगासागर के लिए जायेंगे।

रात्रि विश्राम गंगासागर में रहेगा। 05 मार्च को सुबह गंगासागर से वापस कोलकाता के लिए रवाना होंगे तथा रात्रि में ट्रेन पुरी के लिए रवाना होगी।

- Advertisement -
sikkim-ad

06 मार्च को सुबह ट्रेन पुरी पहुंचेगी जहां भगवान जगन्नाथ के दर्शन करेंगे तथा रात्रि विश्राम पुरी में रहेगा। 07 मार्च को सुबह कोणार्क सूर्य मंदिर के दर्शन करवाए जायेंगे तथा शाम में ट्रेन गया के लिए रवाना होगी।

08 मार्च को सुबह ट्रेन गया पहुंचेगी जहां स्थानीय मंदिर के दर्शन करवाए जायेंगे तथा रात्रि में ट्रेन वापसी जयपुर के लिए रवाना होगी एवं 10 मार्च को ट्रेन जयपुर पहुंचेगी।

तरनेजा ने बताया कि सफर के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जाएगा तथा कोच को समय-समय पर सेनेटाइज किया जाएगा।

इसके साथ ही सरकार की तरफ से जो भी गाइडलाइन दी जाएगी, उनका पालन किया जाएगा।

कोविड-19 की भारत सरकार द्वारा उल्लेखित सभी सावधानियों को यात्रा में ध्यान रखा जाएगा। यात्रा के दौरान समस्त स्टाफ एवं पर्यटकों के लिए फेस मास्क अनिवार्य है।

हमारी प्राथमिकता सबसे पहले पैसेंजर को सुरक्षित रखना है।

इस यात्रा के दौरान यात्रियों को अपना निजी इस्तेमाल का सामान एवं दवाई आदि साथ ले जाना होगा तथा नाश्ता, भोजन, गंतव्य स्टेशन पर धर्मशाला में रहने व स्टेशन से धर्मशाला तक पहुंचने की बस द्वारा व्यवस्था आईआरसीटीसी द्वारा की गयी है।

इस ट्रेन का किराया मात्र 9,450 रुपये प्रति व्यक्ति है, जो कि अब तक किसी भी संस्था द्वारा दिए गए समावेशी यात्रा पैकेज में से सबसे किफायती है।

Share This Article