मुम्बई: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) की 20 प्रतिशत हिस्सेदारी केंद्र सरकार ऑफर फॉर सेल के माध्यम से बेच रही है।
ऑफर फॉर सेल के लिए विंडो आज से खुल गया है जो कल तक यानी शुक्रवार तक रहेगा।
सरकार ने ऑफर फॉर सेल के लिए फ्लोर प्राइस 1367 रुपये प्रति शेयर किया है।
जो बुधवार को आईआरसीटीसी के शेयर के 13.16 प्रतिशत नीचे है। बुधवार को इसका शेयर 1618.05 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ था।
आज बाजार खुलते ही आईआरसीटीसी के शेयर 13.16 प्रतिशत नीचे 1405 रुपये पर खुला। हालांकि बाद में इसके शेयरों में सुधार हुआ।
सुबह 10.30 बजे आईआरसीटीसी के शेयर थोड़ा संभलकर 7.20 प्रतिशत नीचे 1501 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।
सरकार ने ऑफर फॉर सेल के जरिए 2.4 करोड़ शेयर बेचने का प्रस्ताव रखा है। यह कंपनी के पेडअप इक्विटी का 15 प्रतिशत है।
सरकार यह हिस्सेदारी ऑफर ऑफर सेल के जरिए बेचेगी। सरकार का यह भी प्लान है कि ओवरसब्सक्रिप्शन होने पर वह और 0.8 करोड़ शेयर बेच देगी।
यह आईआरसीटीसी के कुल पेड अप कैपिटल का 5 प्रतिशत है। कुल मिलाकर सरकार आईआरसीटीसी में ऑफर फॉर सेल के जरिए 20 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में है।
उल्लेखनीय है कि आईपीओ आने के बाद जब कोई पब्लिश इश्यू आता है तो उसे ऑफर फॉर सेल कहते हैं।
केंद्र सरकार ने चालू वित्त वर्ष 2020-21 में 2.10 लाख करोड़ रुपये के विनिवेश का लक्ष्य निर्धारित कर रखा है।
इसमें से 1.20 लाख करोड़ रुपये सरकारी कंपनियों में हिस्सेदारी बेचने से मिलेगी और बाकी का 90,000 करोड़ रुपये वित्तीय संस्थानों में स्टेक सेल से जुटाया जाएगा।
आईआरसीटीसी में सरकार की कुल हिस्सेदारी 87.40 प्रतिशत है।
सेबी के नियमों के मुताबिक, सरकार को अपनी यह हिस्सेदारी घटाकर 75 प्रतिशत करनी है।