इरफान अंसारी ने पारा शिक्षकों से कहा- धैर्य रखें मिलेगा स्थायीकरण व वेतनमान का लाभ, शिक्षा मंत्री को लेकर बताई ये बात

News Aroma Media
2 Min Read

जामताड़ा : पारा शिक्षकों ने जामताड़ा थाना रोड स्थित विधायक डॉ. इरफान अंसारी के आवास के समक्ष चुनावी घोषणा को पूरा कराने के लिए प्रदर्शन किया।

एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा जिला इकाई ने रविवार को संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिला अध्यक्ष निलांबर मंडल के नेतृत्व में विधायक आवास के समक्ष प्रदर्शन किया।

राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत संघ के शिष्टमंडल ने प्रदर्शन के बाद सीएम के नाम विधायक को ज्ञापन सौंपा।

इस दौरान विधायक से आग्रह किया कि महागठबंधन ने विधानसभा चुनाव के पूर्व 65 हजार पारा शिक्षकों का स्थायीकरण और वेतनमान लागू करने का वादा किया था लेकिन महागठबंधन की सरकार गठन हुए एक वर्ष गुजर जाने के बाद भी अपनी घोषणाएं पूरी नहीं की।

पारा शिक्षकों से किए गए वादे को पूरा करने की दिशा में किसी प्रकार की पहल नहीं हुई है।

- Advertisement -
sikkim-ad

अब चाहे जिस प्रक्रिया के तहत हो, सरकार अपना वादा निभाए।

पारा शिक्षकों के मांगों के समर्थन में विधायक ने कहा कि निश्चित तौर पर उन्हें स्थायीकरण व वेतनमान का लाभ मिलेगा।

मुख्यमंत्री इस मुद्दे पर संवेदनशील हैं। सभी शिक्षक धैर्य रखें।

सरकार के सभी लोग चाहते हैं कि उनका कल्याण हो। अन्य सरकार ने पारा शिक्षकों को बहुत बरगलाने का काम किया।

बहुत प्रताड़ित किया कितु मौजूदा सरकार अवश्य ही मांगों की पूर्ति करेगी।

विधायक ने कहा कि पारा शिक्षक थोड़ा धैर्य रखें।

कोरोना काल, शिक्षा मंत्री की तबीयत को देखते हुए थोड़ा विलंब हुआ है।

शीघ्र सभी 65 हजार पारा शिक्षकों का कल्याण होगा। चाहे वह प्रशिक्षित हो, टेट हो, चाहे अप्रशिक्षित हों।

प्रदर्शन में देवघर जिला के सारठ प्रखंड अध्यक्ष शशिकांत मिश्रा, जिला मीडिया प्रभारी रविद्र सिंह, विजय कुमार वर्मण, नारायण भंडारी, बृजेश मिश्रा, सुरेश मंडल, परमानंद भंडारी, अबुल हसन, विष्णु महतो, इम्तियाज अंसारी, कुमार प्रवीण, संजीव कुमार यादव, विमल हांसदा, निर्मल हेंब्रम, काजल मांझी, परितोष दास, उत्तम कुमार मंडल, गुना हेंब्रम सहित कई पारा शिक्षक मौजूद थे।

Share This Article