Congress MLA Irfan Ansari: सोमवार को झारखंड विधानसभा के बजट सत्र (Budget Session) के दूसरे दिन सदन में कार्यवाही जारी है। इस बीच सदन के बाहर कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी (MLA Irfan Ansari) ने सरकार से 15 दिन के अंदर सारी नियुक्तियों की परीक्षा लेने की मांग की।
उन्होंने यह भी कहा कि सदन में राज्य की जर्जर मदरसा भवन का मामला भी रखा है। राज्य में हमारी सरकार है, लेकिन मदरसा पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। वह कभी भी गिर सकता है। इसे सरकार को इसे गंभीरता से लेना चाहिए।
बरही विधायक उमाशंकर अकेला ने JSSC CGL पेपर लीक मामले में जल्द से जल्द सरकार कार्रवाई करने की मांग की। सरकार को इस मामले को गंभीरता से लेना चाहिए। युवकों के भविष्य को ध्यान में रखना चाहिए।