रांची: BJP के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव (Pratul Shahdev) ने रविवार को इरफान अंसारी (Irfan Ansari) के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की जिसमें उन्होंने कहा कि केरला स्टोरी (Kerala Story) की स्क्रीनिंग (Screening) होगी तो सिनेमाघरों में तोड़फोड़ होगी।
इस पर प्रतुल ने कहा कि इरफान अंसारी का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है।
अल्पसंख्यक वोटों को खुश करने के लिए दे रहें इस तरीके का बयान
कांग्रेस के DNA में तुष्टिकरण और राष्ट्र विरोधी मानसिकता है।
इरफान अंसारी के बोल उसी मानसिकता का परिचायक है।
ऐसे इरफान अंसारी समाचारों में बने रहने के लिए सांप्रदायिक ध्रुवीकरण वाला बयान देते हैं।
प्रतुल ने कहा कि संविधान और कानून के प्रति आस्था की शपथ लेने वाले विधायक हिंसा को भड़काने की बात कह रहा है।
यह गैर कानूनी है। प्रतुल ने विधानसभा अध्यक्ष से मांग की ऐसे गैरकानूनी और हिंसा को भड़काने वाले बयान देने के लिए इरफान अंसारी की सदस्यता समाप्त की जाए।
केरला स्टोरी की स्क्रीनिंग पर सिनेमाघरों में तोड़फोड़ की धमकी
प्रतुल ने राज्य सरकार से भी मांग की कि इरफान अंसारी पर हिंसा भड़काने का बयान देने के लिए मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया जाए।
सिर्फ अल्पसंख्यक वोटों को खुश करने के लिए वह इस तरीके का सांप्रदायिक बयान (Communal Statement) देते रहें है।
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने झारखंड में केरला स्टोरी की स्क्रीनिंग पर सिनेमाघरों में तोड़फोड़ की धमकी दी है।