बोकारो: Iron Man (लौह पुरुष) भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती (Sardar Vallabhbhai Patel’s birth anniversary) राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया।
इस अवसर पर गरगा पुल स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल (Sardar Vallabh Bhai Patel) की प्रतिमा पर बोकारो विधायक विरंची नारायण, उपायुक्त कुलदीप चौधरी, पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा, अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह ने माल्यार्पण करते हुए सरदार पटेल को नमन किया।
साथ अन्य पदाधिकारियो ने प्रतिमा के समीप पुष्प अर्पित कर सरदार पटेल को श्रद्धा – सुमन अर्पित की।मौके पर राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा की शपथ (Oath) आमजनों को दिलाई गई।
विधायक ने शपथ पत्र पढ़ शपथ दिलाई। मौके पर उपायुक्त ने कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल ने विभिन्न रियासतों को भारत संघ में एकीकृत करने में अहम भूमिका निभाई।
राष्ट्र की एकता में सरदार वल्लभ भाई पटेल की विशेष भूमिका रही है
भारत की आजादी में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है। हमें उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग को अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए। सरदार पटेल ने हमें राष्ट्र की एकता (Unity Of Nation) बनाए रखने की सीख दी है।
उपायुक्त ने युवा वर्ग पर जोर देते हुए कहा की युवा देश का भविष्य हैं। युवाओं को इन महापुरुषों के विचारों से सीख लेते हुए समाजसेवा के लिए हमेशा आगे रहना चाहिए।
वहीं पुलिस अधीक्षक ने कहा कि राष्ट्र की एकता में सरदार वल्लभ भाई पटेल की विशेष भूमिका रही है। उन्होंने आजादी के बाद देश को एकता के सूत्र में पिरोने के प्रयास किए और सफलता पाई। हमें भी राष्ट्र की एकता अखंडता और सुरक्षा (Unity Integrity And Security) को बनाए रखने के लिए समर्पित रहना चाहिए।