IRS राहुल नवीन को मिली बड़ी जिम्मेदारी, ED के प्रभारी डायरेक्टर बने

भारतीय राजस्व सेवा (IRS) के 1993 बैच के वरिष्ठ अधिकारी राहुल (Senior Officer Rahul) नवीन को ED के प्रभारी निदेशक के रूप में नियुक्त किए  गया है।

News Aroma Media
1 Min Read

Rahul Navin: भारतीय राजस्व सेवा (IRS) के 1993 बैच के वरिष्ठ अधिकारी राहुल (Senior Officer Rahul) नवीन को ED के प्रभारी निदेशक के रूप में नियुक्त किए  गया है।

ED के मौजूदा निदेशक संजय मिश्रा का कार्यकाल 15 सितंबर को समाप्त गया। उन्होंने लगभग चार साल 10 महीने तक ईडी निदेशक के रूप में काम किया। उनका कार्यकाल बढ़ाने के लिए सीवीसी अधिनियम में संशोधन भी किया गया था।

 

राहुल नवीन कौन है ?

ED में नए निदेशक की नियुक्ति होने तक राहुल लगातार चर्चा में रही इस महत्वपूर्ण एजेंसी का नेतृत्व करेंगे। बिहार के रहने वाले राहुल नवीन अपने कुशल व शांत स्वभाव के लिए जाने जाते हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

इनके बारे में जांच एजेंसी में कहा जाता है कि वह बहुत कम बोलते हैं लेकिन उनकी कलम बहुत चलती है। कानूनी तरीके से काम करने के साथ ही बहुत सुलझे हुए हैं। राहुल नवीन की गिनती ईडी के तेज-तर्रार अधिकारियों में की जाती है।

नवीन कार्यकारी निदेशक के अलावा ईडी के मुख्य सतर्कता अधिकारी भी हैं।

 

Share This Article