CJI Chandrachud is planning to Enter Politics: पूर्व CJI चंद्रचूड़ (CJI Chandrachud) से पूछा गया कि आगे आपके क्या प्लान हैं। क्या Hobbies Follow करेंगे या भविष्य में राजनीति में आने की योजना बना रहे हैं। एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा, मेरे पास मेरी एक बकेट लिस्ट है…।
इसमें म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट (Musical Instrument) सीखना शामिल है, जो अब शुरू हो चुका है। मैं Piano सीख रहा हूं। यह बीते 24 सालों से मेरी बकेट लिस्ट का हिस्सा है।
बता दें कि जस्टिस D.Y चंद्रचूड़ भारत के मुख्य न्यायाधीश पद से रिटायर हो चुके हैं। अब वह रिटायरमेंट का समय किताब पढ़ने, संगीत सुनने और निजी काम करने जैसी चीजों में खर्च कर रहे हैं।
हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने अपने भविष्य के प्लान पर भी बात की। खास बात है कि जब उनसे राजनीति में एंट्री को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने स्थिति साफ की।
चंद्रचूड़ ने एक किताब का भी किया जिक्र
उन्होंने बताया, मैं बहुत पढ़ रहा हूं। संगीत सुन रहा हूं। मुझे भारतीय शास्त्रीय संगीत पसंद है। मुझे Western Pop Music सुनना भी पसंद है। पूर्व सीजेआई ने बताया, मैं पढ़ाना चाहता हूं।
एक जो चीज जो मुझे सबसे ज्यादा आनंद देती है, वो है युवाओं से संवाद करना। मैं लिखना चाहता हूं। ये चीजें ही हैं जो मुझे काफी सुकून देती हैं।
राजनीति में आने को लेकर उन्होंने कहा, नहीं मुझे ऐसा नहीं लगता। जस्टिस चंद्रचूड़ 10 नवंबर को रिटायर हुए थे। शीर्ष न्यायालय में उनकी जगह CJI संजीव खन्ना (CJI Sanjeev Khanna) ने ली है।
जस्टिस चंद्रचूड़ ने एक किताब का भी जिक्र किया, जिसे वह फिलहाल पढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा, मुझे पढ़ना पसंद है। जब मैं जज था, तो मैं दिन के अंत में आधा घंटा पढ़ता था। अब मैं जब भी चाहूं तो बुक उठाकर पढ़ना पसंद करता हूं।