अलमारी के बाहर शीशा होना शुभ या अशुभ? जानिए अलमारी से जुड़ी वास्तु शास्त्र की कुछ विशेष बातें

News Update
4 Min Read

Mirror Outside The Cupboard: घर में रखी हर एक वस्तु और उसके स्थान का आपके जीवन में बेहद अहम भूमिका होती है।

अगर घर में रखी वस्तु सही जगह और सही दिशा में रखी जाए तो घर वास्तु दोष से मुक्त रहता है साथ ही पारिवारिक समस्याएं भी दूर होती है। वहीं इसके विपरित घर में वास्तु दोष (Vastu defect) होने पर बने बनाए कार्य भी बिगड़ने लगते हैं।

वास्तु से जुड़े उपाय करने से धन से जुड़ी समस्याओं का निवारण भी होता है। ऐसे में धन रखने वाली जगह के लिए वास्तु नियमों का हमेशा ध्यान रखना चाहिए। आमतौर पर सभी लोग अलमारी में धन या अपनी कीमती चीजों को रखते हैं।

इसकी खरीदारी करते हुए कुछ लोग इसपर लगे शीशे की खूबसूरती से मोहित होकर उसे घर ले आते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अलमारी के बाहर शीशा (Mirror Outside Wardrobe) लगा होना शुभ है या अशुभ ? तो चलिए आज हम आपको बताते हैं अलमारी के बाहर शीशा लगाना शुभ होता है या अशुभ।

अलमारी के बाहर शीशा होना शुभ या अशुभ? जानिए अलमारी से जुड़ी वास्तु शास्त्र की कुछ विशेष बातें - Is it auspicious or inauspicious to have a mirror outside the cupboard? Know some special things about Vastu Shastra related to wardrobe

- Advertisement -
sikkim-ad

भूलकर भी ना खरीदें ऐसी अलमारी

वास्तु के अनुसार घर में अलमारी के बाहरी हिस्से में लगे शीशे अशुभ माने जाते हैं। भूलकर भी ऐसी अलमारी की खरीदारी न करें।

इससे घर में नकारात्मकता बढ़ती है। माना जाता है कि इससे घर की आर्थिक स्थिति भी बिगड़ने लगती है।

अअलमारी के बाहर शीशा होना शुभ या अशुभ? जानिए अलमारी से जुड़ी वास्तु शास्त्र की कुछ विशेष बातें - Is it auspicious or inauspicious to have a mirror outside the cupboard? Know some special things about Vastu Shastra related to wardrobe

घर में रखे लकड़ी की अलमारी

वास्तु के अनुसार घर में लोहे या लकड़ी की अलमारी रखनी चाहिए। ध्यान रखें कि इस अलमारी पर शीशा न लगा हो, यह घरेलू कलह का कारण बनता है।

वास्तु शास्त्र के अनुसार अलमारी को घर की दक्षिण-पश्चिम हिस्से में रखना शुभ है। मान्यता है कि इस दिशा में अलमारी के होने से परिवार में पर्याप्त पैसा रहता है।

वास्तु के अनुसार घर में भूलकर भी पत्थर की अलमारी नहीं रखनी चाहिए। यह अलमारी देखने में हमेशा खूबसूरत लगती है लेकिन इस तरह की अलमारी घर में रखने से नकारात्मकता का संचार हो सकता है।

अलमारी के बाहर शीशा होना शुभ या अशुभ? जानिए अलमारी से जुड़ी वास्तु शास्त्र की कुछ विशेष बातें - Is it auspicious or inauspicious to have a mirror outside the cupboard? Know some special things about Vastu Shastra related to wardrobe

अलमारी खरीदते वक्त इस बात कभी रखें विशेष ख्याल

हम सभी के जीवन में रंगों का प्रभाव अधिक पड़ता है। ऐसे में अलमारी के रंग का चयन घर की दीवारों से मिलता हुआ करें। इससे परिवार में सकारात्मकता (Positivity) बनी रहती है। यदि आपकी अलमारी में तिजोरी है, तो इसपर क्रीम कलर से पेंट करवाएं, उसे शुभ माना जाता है। वहीं धन में वृद्धि के लिए वास्तु शास्त्र में कई नियम बताए गए हैं, जिनका पालन करने से बरकत होती है।

अलमारी के बाहर शीशा होना शुभ या अशुभ? जानिए अलमारी से जुड़ी वास्तु शास्त्र की कुछ विशेष बातें - Is it auspicious or inauspicious to have a mirror outside the cupboard? Know some special things about Vastu Shastra related to wardrobe

वास्तु के अनुसार आप तिजोरी में हल्दी की गांठ, पीली कौड़ी, चांदी के सिक्के भी रख सकते हैं, इससे पैसों की कमी नहीं होती है।

Disclaimer : यहां सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। यहां यह बताना जरूरी है कि News Aroma किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।

Share This Article