क्या प्रेग्नेंट हैं कैटरीना कैफ?, ब्लोटेड टमी वाली फोटो हुई सोशल मीडिया पर वायरल

News Aroma Media
4 Min Read

मुंबई: 9 दिसंबर 2021 को Bollywood Actress कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और बॉलीवुड एक्टर विकी कौशल शादी के बंधन में बंधे थे। शादी के बाद से ही कैटरीना कैफ की प्रेग्नेंसी (Pregnancy) की खबरें कई बार सामने आ चुकी है।

और एक बार फिर से कुछ ऐसा ही होता दिखाई दे रहा है‌। अभिनेत्री हाल ही में एक अवॉर्ड शो में पहुंची थीं, इस दौरान उन्होंने सिल्वर कलर की बॉडी हगिंग ड्रेस (Body hugging dress) पहनी थी, जिसमें वह बेहद खूबसूरत और स्टनिंग लग रही थीं।

लेकिन, एक्ट्रेस के लिए यह Dress अब परेशानी का सबब बन गई है। इस ड्रेस में एक्ट्रेस की ब्लोटेड टमी नजर आ रही है। जिसके कारण एक्ट्रेस के Pregnant होने की अटकलें शुरू हो गई हैं।

Katrina Kaif

अवॉर्ड शो में कैटरीना दिख रही थी बेहद खूबसूरत

अवॉर्ड शो में कैटरीना ने सिल्वर कलर की सीक्वेंस थाई-हाई स्लिट गाउन (Sequin thigh-high slit gown) पहनी थी। जिसमें प्लंगिंग नेकलाइन दिया गया था। अपने लुक को उन्होंने सिंपल मिड पार्टेड स्ट्रेट हेयर्स के साथ पूरा किया था।

- Advertisement -
sikkim-ad

 

नहीं दिया है।

Share This Article