क्या अब Go First के बाद SpiceJet का है नंबर?, जानें क्या है मामला

हालांकि अब तक ऐसा होता नहीं दिख रहा। SpiceJet प्रवक्त के मुताबिक इस कर्जदाता का फिलहाल कोई भी विमान Airline के बेड़े में नहीं है

neha@newsaroma.com

नई दिल्ली: बीते कुछ दिनों से भारत की एविएशन सेक्टर (Aviation Sector) पर मुश्किल के बादल मंडरा रहे हैं।

पहले गो फर्स्ट एयरलाइंस (Go First Airlines) की मुश्किलें बढ़ी को अब एक और बड़ी Airline की ओर मुश्किल बढ़ रही है।

देश की एक और Airline के खिलाफ दिवाला प्रक्रिया (Insolvency Process) की सुनवाई होने वाली है।

विमानन सेवा स्पाइसजेट (SpiceJet) के दिवालिया अर्जी पर सोमवार, 8 मई को सुनवाई होने वाली है।

SpiceJet के एक कर्जदाता की तरफ से दायर की गई दिवाला अर्जी (Bankruptcy Filing) पर सोमवार को राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (National Company Law Tribunal) सुनवाई करने वाला है।

हालांकि SpiceJet Airlines ने कहा कि इस सुनवाई का असर उनकी उड़ानों पर नहीं पड़ने वाला है।

क्या अब Go First के बाद SpiceJet का है नंबर?, जानें क्या है मामला Is SpiceJet now number after Go First?, know what is the matter

 

8 मई को इस मामले की सुनवाई

Go First के बाद एक और एयरलाइन मुश्किलों में घिर गई है। SpiceJet के खिलाफ भी दिवाला प्रक्रिया की सुनवाई सोमवार को होने वाली है।

SpiceJet के एक कर्जदाता कंपनी ने SpiceJet के खिलाफ दिवाला प्रक्रिया शुरू करने की अर्जी लगाई है।

इसपर सोमवार को NCLT सुनवाई करेगा। लो कॉस्ट एयरलाइन (Low Cost Airline) को कर्ज देने वाली कंपनी एयरक्राफ्ट लेसर एयरकॉसल (आयरलैंड) लिमिटेड ने Airlines के खिलाफ दिवाला मामले के लिए NCLT के सामने अर्जी लगाई है।

28 अप्रैल को ही कंपनी ने ये आवेदन दिया था, 8 मई को इस मामले की सुनवाई होगी।

क्या अब Go First के बाद SpiceJet का है नंबर?, जानें क्या है मामला Is SpiceJet now number after Go First?, know what is the matter

SpiceJet ने नहीं दिया कोई बयान

इससे पहले Go First की स्वामित्व वाली कंपनी वाडिया समूह (Wadia Group) ने खुद को दिवाला समाधान प्रक्रिया शुरू करने की अर्जी लगाई है।

वहीं खबर ये भी आ रही है कि स्पाइसजेट के खिलाफ दो और कंपनियों ने दिवाला प्रक्रिया शुरू करन की याचिका दी है, जिसमें विलिस लीज फाइनेंस कॉरपोरेशन (Willis Lease Finance Corporation) और एकर्स बिल्डवेल प्राइवेट लिमिटेड (Acres Buildwell Private Limited) है।

विलिस लीज ने जहां 12 अप्रैल को अर्जी लगाई थी तो वहीं एकर्स बिल्डवेल ने 14 फरवरी को।

इस बारे में SpiceJet की ओर से कोई बयान नहीं दिया गया है।

क्या अब Go First के बाद SpiceJet का है नंबर?, जानें क्या है मामला Is SpiceJet now number after Go First?, know what is the matter

परिचालन पर नहीं होगा असर

इस दिवाला प्रक्रिया को लेकर SpiceJet ने कहा है कि उनकी उड़ानों पर इसका असर नहीं पड़ेगा।

उन्होंने उम्मीद जताई कि अदालत के बाहर ही इस मसले को हल कर लिया जाएगा।

हालांकि अब तक ऐसा होता नहीं दिख रहा। SpiceJet प्रवक्त के मुताबिक इस कर्जदाता का फिलहाल कोई भी विमान Airline के बेड़े में नहीं है।

ऐसे में इसका असर परिचालन (Operational) पर नहीं होगा। उन्होंने कहा कि इस फर्म के सारे विमान पहले ही लौटाए जा चुके हैं ।

Airline ने कहा है कि कंपनी की फ्लीट पर अब इस तंपनी का कोई Aircraft मौजूद नहीं है।

उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया है कि इस मामले पर फ्लाइट सर्विस (Flight Service) पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

वो पहले की तरह ही सामान्य बनी रहेंगी।