नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) के मामले एक बार फिर बढ़ रहे हैं। इस बीच कोरोना को फिर से मात देने के लिए वैक्सीन लगाए जाने का काम लगातार चल रहा है।
अब तक करोड़ों लोग वैक्सीन (Vaccine) लगवा चुके हैं। बूस्टर डोज़ भी लग रही है। इस बीच एक खबर तेजी से फ़ैल रही है कि जिन लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज़ लगवा ली हैं, उन्हें सरकार पांच हज़ार रुपए दे सकती है। ये मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है।
क्या वाकई सरकार ऐसा करने जा रही है? वैक्सीन लगवाने वालों को पांच हज़ार रुपए मिलेंगे, जानें इस वायरल मैसेज की सच्चाई क्या है।
वायरल मैसेज में सिर्फ एक फॉर्म फिल करने का किया जा रहा है दावा
कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज़ लगवाने वालों को सरकार पांच हज़ार रुपए दे रही है, इस वायरल मैसेज (Viral Message) में दावा किया जा रहा है कि सिर्फ एक फॉर्म फिल करना होगा और इसे सरकार के पास भेजना होगा। इसके बाद सरकार की ओर से पांच हज़ार रुपए मिलेंगे। ये रुपए प्रधानमंत्री जन कल्याण विभाग द्वारा दिए जाएंगे।
खुद सरकार ने आगे आकर बताई है इस वायरल मैसेज की सच्चाई
सोशल मीडिया पर ये मैसेज लगातार वायरल हो रहा है और इसे लेकर कई तरह के दावे किए जा रहे हैं। इस वायरल मैसेज की सच्चाई खुद सरकार ने बताई है।
लगातार वायरल हो रहे हैं मैसेज की सच्चाई पीआईबी (Press Information Bureau) ने बताई है। पीआईबी ने फैक्ट चेक कर बताया है कि सरकार आपको पांच हज़ार रुपए दे रही है या नहीं।
पीआईबी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर सच बताया
प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो (पीआईबी) ने इसे लेकर अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर सच बताया है। पीआईबी ने बताया कि ये मैसेज कई दिनों से वायरल हो रहा है, लेकिन इस मैसेज में कोई सच्चाई नहीं है। यह दावा बिलकुल फर्जी है और कोई भी इस मैसेज को फॉरवर्ड न करे।
कहा-इस तरह के फर्जी दावों से सतर्क रहें आम लोग
PIB ने कहा कि इस तरह के फर्जी दावों से लोग सतर्क रहें। उनके साथ धोखाधड़ी भी हो सकती है। इसलिए ऐसे दावा करने वाले लोगों से सावधान रहें।
पैसों के लालच में कोई भी अपनी निजी जानकारी (personal information) साझा न करें, वर्ना आप खुद अपने लिए एक नई मुश्किल खड़े कर सकते हैं।