क्या ये आर्यन की गर्लफ्रेंड है?, मिस्ट्री गर्ल की बाहों में बाहें डाले वायरल हो रही आर्यन खान की तस्वीर

Central Desk
2 Min Read

मुंबई: शाहरुख खान के बेटे आर्यन की अब एक मिस्ट्री गर्ल के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इस तस्वीर में आर्यन मिस्ट्री गर्ल के साथ पोज दे रहे हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में दोनों डांस कर रहे हैं।

इस दौरान आर्यन ब्लैक आउटफिट में हैंडसम लग रहे हैं। मिस्ट्री गर्ल रेड कलर के वन पीस में नजर आ रही हैं। तस्वीर में दोनों काफी खुश दिख रहे हैं।

Is this Aryan's girlfriend?, Aryan Khan's picture going viral with the arms of the mystery girl

शाहरुख खान और गौरी के बेटे आर्यन खान ने हाल ही में बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया है। उन्होंने फिल्म ‘द लायन किंग’ में सिंबा के लिए अपनी आवाज दी है। दर्शकों ने आर्यन की आवाज को बहुत पसंद किया है।

Is this Aryan's girlfriend?, Aryan Khan's picture going viral with the arms of the mystery girl

- Advertisement -
sikkim-ad

कुछ का ये भी कहना है कि शाहरुख और आर्यन की आवाज एक जैसी है। डेब्यू के बाद आर्यन को लेकर खबर आई कि वो एक लंदन बेस्ड ब्लॉगर को डेट कर रहे हैं।

Is this Aryan's girlfriend?, Aryan Khan's picture going viral with the arms of the mystery girl

इस फोटो को देख फैंस पूछ रहे हैं कि क्या ये आर्यन की गर्लफ्रेंड है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये लड़की लंदन बेस्ड ब्लॉगर हो सकती है। मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, गौरी अपने बेटे की पसंद से काफी खुश हैं।

आर्यन के एक्टिंग डेब्यू की बात करें तो शाहरुख का कहना है कि उनका बेटा फिल्म मेकिंग में अपना करियर बनाना चाहता है। खबर है कि शाहरुख खान बेटे को हॉलीवुड में लॉन्च करना चाहते हैं।

Share This Article