इस्लामाबाद: पाकिस्तान के कराची शहर के शेरशाह इलाके में परचा चौक में शनिवार को हुए विस्फोट में 12 लोगों की मौत हो गई।
यह जानकारी स्टेशन हाउस ऑफिसर जफर अली शाह ने दी। उन्होंने बताया कि विस्फोट नाले में हुआ। यह नाला एक निजी बैंक के नीचे स्थित है। नाले की सफाई की जानी है।
इस वजह से बैंक को जगह खाली करने का नोटिस भी जारी किया गया था। विस्फोट में बैंक की इमारत और पास का एक पेट्रोल पंप क्षतिग्रस्त हो गया है।
यह आशंका जताई जा रही है कि इमारत के नीचे नाले में गैसों के जमा होने से विस्फोट हुआ है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया गया है।
सिंध रेंजर्स ने कहा है कि जांच अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और इलाके को चारों ओर से घेर लिया है।