एक दूसरे के खून के प्यासे हो रहे इजराइल और फिलिस्तीन, लोगों में ऐसी दहशत…

News Aroma Media
2 Min Read

येरुशलम : इजराइल व फिलिस्तीन (Israel and Palestine) के बीच तनाव लगातार कम होने का नाम नहीं ले रहा है।

फिलिस्तीन वेस्ट बैंक (Palestine West Bank) में इजलाइली सैनिकों और फिलिस्तीनियों के बीच भीषण संघर्ष में तीन लोगों की मौत हो गयी और 29 घायल हो गए।

West Bank के जेनिन शहर में इजराइली सैनिकों और चरमपंथियों (Israeli soldiers and extremists) में जोरदार संघर्ष हुआ है। भीषण गोलीबारी से लोगों में दहशत व्याप्त हो गयी और जिसे जहां जगह मिली, वहां छिप गया।

एक दूसरे के खून के प्यासे हो रहे इजराइल और फिलिस्तीन, लोगों में ऐसी दहशत…-Israel and Palestine are thirsty for each other's blood, such panic among people…

घायलों में छह की हालत गंभीर

इसके बावजूद दोनों ओर से हुई गोलीबारी में 29 लोग घायल हुए। फिलिस्तीन अधिकारियों ने दावा किया कि इजराइली सैनिकों (Israeli Soldiers) की गोलीबारी से एक नाबालिग सहित तीन फिलिस्तीनी मारे गए।

- Advertisement -
sikkim-ad

फिलिस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने मृतकों की पहचान 21 वर्षीय खालिद असासा, (Khalid Asasa) 29 वर्षीय कासम अबू सरिया और 15 वर्षीय अहमद सक्र (15) के तौर पर की। साथ ही बताया कि घायलों में छह की हालत गंभीर है।

एक दूसरे के खून के प्यासे हो रहे इजराइल और फिलिस्तीन, लोगों में ऐसी दहशत…-Israel and Palestine are thirsty for each other's blood, such panic among people…

संघर्ष में कई इजराइली सैनिक घायल हो गये

इस संबंध में इजराइली सेना ने कहा कि जेनिन में एक छापेमारी के दौरान सैनिकों पर गोली चलाई गई और जवाब में सैनिकों ने फिलिस्तीनी बंदूकधारियों पर हमला (Sniper Attack) किया।

संघर्ष में कई इजराइली सैनिक घायल हो गये। जेनिन के बताये जा रहे कुछ अपुष्ट वीडियो (Raw Video) में इजराइल के एक बख्तरबंद वाहन को निशाना बना कर विस्फोट करते देखा जा सकता है। एक अन्य वीडियो में इजराइली सैन्य हेलीकॉप्टर (Military Helicopter) को रॉकेट छोड़ते हुए देखा जा सकता है।

TAGGED:
Share This Article