Israel bombed Gaza mosque: रविवार को सुबह-सुबह गाजा की एक मस्जिद पर इजरायल की ओर से की गई भीषण बमबारी (Bombed) में 18 से अधिक लोगों की जान जाने की खबर आ रही है।
फिलिस्तीनी समाचार एजेंसी वफा ने इसकी जानकारी दी है। इस हमले में दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। इजरायल का दावा है कि यहां हमास का कमांड सेंटर था।
जान लीजिए कि इजरायल-फिलिस्तीन संघर्ष में 1200 लोग मारे गए और लगभग 250 लोगों को बंधक बना लिया गया था। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, गाजा पर इजरायल के हमले के बाद 42,000 फिलिस्तीनी मारे गए हैं।
7 अक्टूबर से चल रही जंग
गौरतलब है कि बीते साल 7 अक्तूबर 2023 से दोनों देशों के बीच युद्ध चल रहा है। इसकी पहली बरसी से ठीक पहले मध्य गाजा पट्टी के डेर अल-बला में अल-अक्सा अस्पताल के पास मौजूद मस्जिद पर हमला हुआ।
प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि हताहतों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि मस्जिद का इस्तेमाल विस्थापित लोगों को रखने के लिए किया जा रहा था।
इससे पहले हमास की सशस्त्र शाखा अल-कस्साम ब्रिगेड (Al-Qassam Brigade) ने वेस्ट बैंक के शहर तुलकरम पर एक इजरायली हमले में अपने एक प्रमुख कमांडर जही यासर अब्द अल-रजेक औफी के साथ सात अन्य लड़ाकों की मौत की पुष्टि की थी।