दमस्कस: ब्रिटेन के एक वॉर मॉनीटर के अनुसार इजराइल ने साल 2020 में सीरिया के सैन्य स्थलों पर कुल 39 हमले किए हैं।
सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने शनिवार को एक रिपोर्ट में सीरिया के लिए मानव अधिकारों की निगरानी करने वाली एजेंसी के हवाले से कहा कि इन हमलों में 217 सीरियाई सैनिकों और ईरान समर्थक लड़ाके मारे गए।
इजराइल ने ताजा हमला बुधवार को किया। बुधवार को इजराइली मिसाइलों ने दमस्कस के पश्चिम में जाबदानी उपनगर में एक सैन्य अड्डे को निशाना बनाया था, जिसमें एक सैनिक की मौत हो गई थी और 3 अन्य लोग घायल हो गए।
एजेंसी ने कहा कि ये हमले ईरान समर्थक हथियार डिपो को निशाना बनाकर किए गए थे।