Israel Hamas War : इज़रायल और हमास के बीच जारी जंग (Israel and Hamas War) के दौरान मरनेवालों की संख्या में लगाजार इजाफा हो रहा है।
अभी तक दोनों ओर जानमाल का कितना नुकसान हुआ है, इसका कोई आंकड़ा तो सामने नहीं आया है, लेकिन इज़रायली सेना का कहना है कि गाजा पट्टी के आसपास 1,500 हमास आतंकियों के शव मिले।
इजराइली सेना ने कहा…
इजराइली सेना (Israeli Army) ने कहा कि हमास के खिलाफ अभियान में गाजा की संसद और असैन्य मंत्रालय उसके निशाने पर हैं। इज़रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतनयाहू (Benjamin Netanyahu) ने कहा है कि कई फ़िलीस्तीन बंदूकधारी हमलावर अब भी इज़रायल में मौजूद हैं।
इज़रायल ने ग़ाज़ा के 20 से ज़्यादा ठिकानों पर हमला किया है। ग़ाज़ा की तरफ़ से भी इज़रायल पर रॉकेट से हमला जारी है।
687 लोग मारे गए
हमास ने शनिवार को अचानक इज़रायल पर हजारों रॉकटों से हमला कर दिया था। इसके बाद हमास के आतंकी सीमाओं को तोड़कर इजरायल में घुस आए और लोगों पर गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। सैकड़ों लोगों को अपहरण भी किया गया है।
जवाब में इज़राइल, गाजा पट्टी (Gaza Strip) में हमास के ठिकानों पर बड़े पैमाने पर हवाई हमले कर रहा है, जिसमें अब तक तटीय इलाके में कम से कम 687 लोग मारे गए हैं।
इज़रायल के सैन्य प्रवक्ता रिचर्ड हेचट ने बताया…
इज़रायल के सैन्य प्रवक्ता रिचर्ड हेचट (Richard Hecht) ने बताया, “गाजा पट्टी के आसपास इजराइल में हमास आतंकवादियों के लगभग 1,500 शव पाए गए। सुरक्षाबलों ने गाजा के साथ सीमा पर नियंत्रण कमोबेश बहाल कर लिया है।
हमारी जानकारी के अनुसार कल रात से कोई भी सीमा के अंदर नहीं घुसा है, लेकिन घुसपैठ (Infiltration) अभी भी हो सकती है।” उन्होंने कहा कि सेना ने सीमा के आसपास के सभी समुदायों के लोगों को खाली कराने का काम लगभग पूरा कर लिया है।