हैवानियत! हमास आतंकियों ने जिस लड़की की न्यूड डेड बॉडी को गाड़ी में घुमाया, वह…

हमास हमले के बाद लोगों को लग रहा था कि जिस महिला की लाश को हमास लड़ाकू लोग गाड़ी में घूमा रहे थे, वो इजराइली महिला सैनिक है

News Aroma Media
2 Min Read

Israel Hamas War: फिलिस्तीनी के चरमपंथी समूह हमास (Extremist Group Hamas) के हमले में एक लड़की की नग्न लाश (Naked corpse) को गाड़ी पर खुलेआम घुमाया गया।

https://twitter.com/i/status/1711477229572731131

हमास हमले के बाद लोगों को लग रहा था कि जिस महिला की लाश को हमास लड़ाकू लोग गाड़ी में घूमा रहे थे, वो इजराइली महिला सैनिक है। लाश की पहचान मृतका की मां ने अपनी बेटी के पैरों पर बने टैटू से की।

लाश को नग्न अवस्था में गाड़ी में घुमाया

चरमपंथी समूह हमास (Extremist Group Hamas) के लोगों ने जिस लड़की की लाश को नग्न अवस्था में गाड़ी में घुमाया वो मूल रूप से जर्मनी की थी, जिसका नाम शानी लाउक था।

- Advertisement -
sikkim-ad

जर्मनी की शानी लाउक पेशे से एक टैटू आर्टिस्ट थी, जो इजराइल में म्यूजिक फेस्टिवल अटेंड (Music Festival Attend) करने आई थीं।

हैवानियत! हमास आतंकियों ने जिस लड़की की न्यूड डेड बॉडी को गाड़ी में घुमाया, वह…-Savagery! The girl whose naked dead body was carted around by Hamas terrorists…

अल्लाह हू अकबर का नारा

हमास के लड़ाकों ने इजरायल में घुसपैठ की और अन्य लोगों के साथ ही शानी को भी किडनैप कर लिया। इसके बाद इन्होंने 30 साल की शानी का मर्डर कर दिया।

हैवानियत! हमास आतंकियों ने जिस लड़की की न्यूड डेड बॉडी को गाड़ी में घुमाया, वह…-Savagery! The girl whose naked dead body was carted around by Hamas terrorists…

शानी लाउक के लाश पर हमास के लड़ाकू हथियारबंद अल्लाह हू अकबर (Allah Akbar) का नारा भी लगाते नजर आ रहे थे, जो एक बेहद अमानवीय कृत माना जा रहा है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply