गाजा पट्टी : हमास के साथ संघर्ष के बीच इजरायल ने दक्षिणी गाजा के खान यूनिस और राफा में भीषण बमबारी (Khan Younis and Rafah Massive Bombing) की। इस बीच, गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने दावा किया कि इजरायल ने एक अस्पताल में हमला किया, जिसमें पांच सौ लोगों की मौत हो गई।
इन सभी ने यहां शरण ले रखी थी। वहीं, इजरायल ने इस आरोप को खारिज करते हुए कहा कि हमास द्वारा दागे गए मिसाइल (Missile) से यह हादसा हुआ।
इजरायली सेना ने कहा कि वह हमास के ठिकानों पर और कमांड केंद्रों पर निशाना साध रही है। उधर, लेबनान से एंटी टैंक मिसाइल (Anti Tank Missile) दागे जाने के बाद इजरायल और लेबनान सीमा पर फिर से संघर्ष छिड़ गया है।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की यात्रा से ठीक पहले ये हवाई हमले इजरायल द्वारा आम लोगों को उत्तरी गाजा से दक्षिणी गाजा की ओर जाने की चेतावनी दिए जाने के बीच हुए हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक इजरायल की ओर से खान यूनिस के पश्चिम और दक्षिण-पूर्व और राफा के पश्चिम के इलाकों को निशाना बनाया गया। ये हवाई हमले इजरायल द्वारा आम लोगों को उत्तरी गाजा से दक्षिणी गाजा की ओर जाने की चेतावनी दिए जाने के बीच हुए हैं।
ऐसे में गाजा से पलायन करने की कोशिश कर रहे हजारों की संख्या में लोग राफा में एकत्र हैं, जो इस क्षेत्र से मिस्र तक जाने वाली एक मात्र सीमा है। गाजा के निवासियों ने बताया कि राफा और खान यूनिस के बाहर हमलों के बाद घायलों को अस्तपाल ले जाया गया।
80 लोगों की मौत हुई
हमास के वरिष्ठ अधिकारी बासम नईम (Bassam Naeem) ने कहा कि राफा और खान यूनिस में 80 लोगों की मौत हुई है। खान यूनिस के नासिर अस्पताल में करीब 50 शवों को लाया गया है।
उनके परिवार के सदस्य शवों पर दावा करने अस्पताल पहुंचे हैं। देर अल बलाह में एक हवाई हमले में एक घर मलबे में तब्दील हो गया जिसमें एक परिवार के नौ सदस्यों की मौत हो गयी। पड़ोस में एक अन्य परिवार के तीन सदस्यों की भी मौत हो गई।
इजरायल द्वारा गाजा पर जमीनी हमला किए जाने की संभावना है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) बुधवार को इजरायल और जॉर्डन के लिए रवाना होने वाले हैं। अमेरिका को उम्मीद है कि हमास के हमले के बाद घिरे गाजा में तेजी से नागरिकों को सहायता पहुंचाना आसान हो जाएगा।