Israeli Army Airstrikes : इजरायली सेना ने शुक्रवार को गाजा के कई अस्पतालों के पास हवाई (Airstrikes) हमले किए।
इस हमले में छह लोगों की मौत (Death) हो गई। सेना गाजा के घने शहरी इलाके में घुस चुकी है। इस वजह से हमास को ज्यादा से ज्यादा नुकसान पहुंच रहा है। हमले के बीच बड़े पैमाने पर लोगों ने दक्षिणी गाजा की ओर रुख किया।
इजरायल ने दावा किया है कि हमास के आतंकी अस्पतालों (Terrorist Hospitals) में छिपे हुए हैं, जिससे अस्पतालों पर हमले किए जा रहे हैं। सेना ने कहा कि आतंकियों ने शिफा अस्पताल परिसर को अपना मुख्य कमांड सेंटर बना लिया है।
1400 से अधिक इजरायली मारे गए
बता दें कि शिफा अस्पताल गाजा का सबसे बड़ा अस्पताल है और इसके आस-पास काफी संख्या में लोगों का बसेरा है। इसलिए माना जा रहा है कि हमास ने इस इलाके में अपना ठिकाना बनाया है।
इजरायल ने शुक्रवार तड़के अल शिफा अस्पताल के प्रांगण और प्रसूति विभाग पर हमले किए। इससे मरीजों में चीख-पुकार मच गई।
गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय (Gaza Ministry of Health) ने बताया कि इजरायली सेना के हमले में अब तक 10,800 से अधिक फलस्तीनी मारे गए हैं। हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने इस आंकड़े को झूठा बताया है। वहीं, हमास के हमले में 1400 से अधिक इजरायली मारे गए।