Israel Vs Hamas : इजराइली सेना और हमास (Israeli Army and Hamas) के बीच खतरनाक जंग छिड चुकी है। IDF ने हमास की उन सुरंगों का पता लगा लिया है, जहां हमास के लड़ाकों ने अपना सुरक्षित ठिकाना बना रखा है।
अब इजराइली सेना (Israeli Army) ने इन सुरंगों को चारों तरफ से घेर लिया है। सुरंग को पूरी तरह से तबाह करने की योजना पर काम किया जा रहा है।
बिजली सप्लाई के नेटवर्क ध्वस्त
इजराइली सेना की योजना हमास (Hamas Plan) के लड़ाकों को इन्हीं सुरंगों में तड़पा-तड़पा कर खत्म करने की है। इजराइली सेना सुरंग के वेंटिलेशन सिस्टम और बिजली सप्लाई (Ventilation System and Power Supply) के नेटवर्क को पूरी तरह से ध्वस्त कर देने की रणनीति पर काम कर रही है ताकि हमास अपने मंसूबे में कामयाब न हो सके।
अगर हमास के लड़ाके सरेंडर नहीं करते तो इन्हें इनकी बनाई सुरंगों में ही खत्म करने की रणनीति पर काम किया जा रहा है।
क्या है IDF के नक्शे में?
इजराइली डिफेंस फोर्स (Israeli Defense Force) ने एक नक्शा जारी करके ये बताया है कि हमास ने कहां और किस तरह की सुरंगें बना रखी हैं। IDF ने जो नक्शा जारी किया है, उसे लाल रंगों का एक घेरा बनाया गया है।
बताया गया है कि ये लाल घेरा ही हमास का सेंटर है। सेना के मुताबिक हमास ने जानबूझकर ऐसी जगह पर अपना सेंटर बनाया है जिसके चारों तरफ स्कूल, अस्पताल और रिहाइशी इलाके हैं।
यही वजह है कि IDF कदम फूंक-फूंक ऑपरेशन को अंजाम दे रहा है। IDF की कोशिश ये है कि Operation में नागरिक ठिकानों का नुकसान कम से कम हो। आम नागरिक भी न हताहत हो। केवल हमास को जड़ से खत्म किया जा सके।
11,000 आतंकी ठिकानों पर हमले
इजराइली सेना (Israeli Army) ने ये भी कहा कि उसके बलों ने हमास के साथ चल रहे युद्ध की शुरुआत के बाद से अब तक गाजा पट्टी में 11,000 से अधिक आतंकवादी ठिकानों पर हमले किए हैं।
फिलिस्तीनियों ने बुधवार तड़के गाजा में इंटरनेट और फोन सेवा (Internet and Phone Service) की एक और बड़ी कटौती की सूचना दी, जिसके कुछ घंटों बाद ही इजराइली हवाई हमलों ने गाजा शहर के पास इमारतों को ध्वस्त कर दिया।
फिलिस्तीनी टेलीकॉम कंपनी पलटेल (Palestinian Telecom Company Paltel) ने गाजा में इंटरनेट और मोबाइल फोन सेवाओं में आई बाधा की सूचना दी है। पांच दिनों में दूसरी बार यहां के निवासी बड़े पैमाने पर दुनिया से कट गए हैं। Weekend में यहां संचार ठप हो गया। क्योंकि इजराइली सैनिक बड़ी संख्या में गाजा में घुस गए हैं।
हमास का नेटवर्क खत्म करने का प्लान
हालांकि हमास ने जहां सुरंगें बनाईं हैं वह काफी सुरक्षित ठिकाना माना जा रहा है। लेकिन IDF का ग्राउंड सिस्टम उसकी सुरंगों को लगातार टारगेट कर रही है।
IDF इन सुरंगों का वेंटिलेशन सिस्टम और बिजली सप्लाई (Ventilation System and Power Supply) ध्वस्त कर देना चाहते हैं ताकि वे हर तरह से लाचार हो जाए और सरेंडर कर दे।
IDF को हमास की बिछाई हुई सुरंगों की सारी जानकारी मिल चुकी है। बताया जा रहा है कि जमीन के 60 मीटर नीचे हमास ने अपनी सुरंगें बिछा रखी हैं।
बताया ये भी जा रहा है कि ये सुरंग करीब 300 मीटर लंबी हैं। इन सुरंगों में हमास के विध्वंसक हथियारों (Destructive Weapons) का जखीरा है।