यरूशलम: पूर्वी यरूशलम (East Jerusalem) में इजरायली सेना (Israeli Army) की जांच चौकी पर फलस्तीनी हमलावर बंदूकधारी ने शनिवार रात गोलीबारी (Firing) करके एक महिला सैनिक के अलावा तीन अन्य लोगों को घायल कर दिया।
सेना ने रविवार को तड़के बताया कि घायल 19 वर्षीय महिला सैनिक की मौत(Death) हो गई है। हमले में शामिल होने के संदेह में एक व्यक्ति को गिरफ्तार (Arrest) किया गया है।
हजारों यहूदी यरूशलम आते हैं
इजरायल में सुकौत की हफ्तेभर की छुट्टियां शुरू होने में महज 24 घंटे का वक्त बचा है। इस दौरान हजारों यहूदी यरूशलम (Jewish Jerusalem) आते हैं। इस बीच पूर्वी यरूशलम के शुआफात शरणार्थी शिविर के पास स्थित जांच चौकी पर शनिवार रात को गोलीबारी हुई।
पुलिस ने बताया कि हमलावर एक कार से निकला और गोलीबारी शुरू कर दी, जिसमें एक महिला सैनिक और एक सुरक्षा कर्मी (Security personnel) गंभीर रूप से घायल हो गए।
विशेष बल और हेलीकॉप्टर की मदद से हमलावर की तलाश
सेना ने रविवार को तड़के बताया कि घायल 19 वर्षीय महिला सैनिक की मौत हो गई है। पुलिस के मुताबिक गोलीबारी में अर्द्ध सैन्य सीमा पुलिस इकाई के दो सदस्य मामूली रूप से घायल हुए हैं।
अधिकारियों ने बताया कि विशेष बलों और एक हेलीकॉप्टर (Helicopter) की मदद से हमलावर की तलाश की जा रही है। हमले में शामिल होने के संदेह में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
प्रधानमंत्री याइर लापिद ने जाहिर की संवेदना
इजरायल के प्रधानमंत्री याइर लापिद (PM Jair Lapid) ने कहा कि हमारी संवेदनाएं घायलों और उनके परिवार के साथ हैं। आतंकवाद हमें शिकस्त नहीं दे पाएगा।
हम मुश्किल की इस घड़ी में भी मजबूत हैं। इजराइल ने 1967 के युद्ध में पूर्वी यरूशलम पर कब्जा जमाया था। वह पूर्वी यरूशलम समेत पूरे शहर को क्षेत्र के सबसे अधिक महत्वपूर्ण पवित्र स्थलों का घर मानता है।
फलस्तीनी पूर्वी यरूशलम को भविष्य के अपने देश की राजधानी मानते हैं। इजरायल देश में फलस्तीन के घातक हमलों के बाद से ही वेस्ट बैंक में आए दिन गिरफ्तारियां कर रहा है। इजरायली सेना की ज्यादातर गतिविधि फलस्तीनी शहर जेनिन और उत्तरी वेस्ट बैंक के नैबलुस में केंद्रित है।
इससे पहले शनिवार को कुछ घंटे पहले ही वेस्ट बैंक में इजरायली सेना की कार्रवाई में दो फलस्तीनी किशोरों की मौत हो गई थी। यह शिविर फलस्तीनी उग्रवादियों का गढ़ माना जाता है।
फलस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इजराइली सेना की कार्रवाई में दो लोगों की मौत और 11 अन्य के घायल होने की जानकारी दी है। घायलों में से तीन की हालत गंभीर है।
फलस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय (Palestinian Ministry of Health) ने बताया कि मृतकों की पहचान 18 वर्षीय महमूद अल-सौस और 16 वर्षीय अहमद दाराघमेह के रूप में की गई है।