Israeli Military Action : अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी, फ्रांस, ऑस्ट्रिया, कनाडा, पोलैंड, स्पेन और यूरोपीय संघ सहित कई अन्य देशों ने भी इजरायल का समर्थन किया है। इसके साथ इजरायल पर हमास के हमले (Hamas attacks) को बर्बर बताया।
इजरायल और हमास (Israel and Hamas) की जंग आक्रामक होती जा रही है। इस बीच दुनियाभर के नेता इजरायल पहुंचने लगे हैं। जर्मनी के चांसलर ओलाफ स्कोल्ज इजरायल पहुंच गए हैं।
वे इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और बंधक (Benjamin Netanyahu and the hostage) बनाए गए लोगों के परिजनों से मिलेंगे। वहीं, जॉर्डन में शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन और फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुअल मैक्रों भी आज इजरायल पहुंच रहे हैं। इसके अलावा ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने भी इजरायल जाने का कार्यक्रम बनाया है।
अमेरिका इजरायल के समर्थन में भू-मध्यसागर (Mediterranean Sea) में अपना जंगी जहाज पहले ही भेज चुका है। इसके साथ ही मदद देने और इजरायल को अकेला नहीं छोड़ने की बात भी कही है।
यूरोप में बढ़ रहा है इस्लामी आतंकवाद
ब्र्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi sunak) ने भी कहा है कि ब्रिटेन स्पष्ट रूप से इजरायल के साथ खड़ा है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन मध्य पूर्व में अमेरिका के सबसे करीबी सहयोगी के साथ एकजुटता दिखाने के लिए बुधवार को इजरायल की यात्रा करेंगे।
जर्मनी के चांसलर इजरायल पहुंच चुके हैं। वह इजरायली प्रधानमंत्री के बैठक करेंगे। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने इजरायल पर किए गए हमले की निंदा की और समर्थन की पुष्टि की।
मैक्रों ने मंगलवार को कहा कि यूरोप में इस्लामी आतंकवाद (Islamic Terrorism) बढ़ रहा है। संघ के सभी देश खतरे में हैं। इसके साथ ही कहा कि यूरोप में इस्लामी आतंकवाद में वृद्धि देखी जा रही है। उन्होंने ये बातें अल्बानिया की यात्रा के दौरान फ्रांस में शिक्षक की हत्या के बाद कही।