यरुशलेम : Israel के प्रधानमंत्री Benjamin Netanyahu संसद की एक समिति से कहा है कि ईरान के साथ किसी भी अंतरराष्ट्रीय परमाणु (Nuclear) समझौते से इजरायल बाध्य नहीं होगा।
संसद की विदेश मामलों और रक्षा समिति में उनकी टिप्पणी मंगलवार को उन मीडिया रिपोटरें के बीच आई कि America Middle East में इजरायल के कट्टर दुश्मन ईरान के साथ परमाणु समझौते की दिशा में आगे बढ़ रहा है।
ईरान इजरायल के विनाश की रखता हैं आकांक्षा
Netanyahu ने कहा, ईरान के साथ कोई भी समझौता इजरायल पर बाध्यकारी नहीं होगा, जो अपनी रक्षा के लिए खुद ही जिम्मेदार है।
उन्होंने कहा कि ईरान इजरायल के विनाश की आकांक्षा रखता है।
रणनीति का जिक्र करते हुए इजरायली नेता ने कहा…..
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, 2015 के ईरान Nuclear समझौते के कट्टर विरोधी Netanyahu का कहना है कि उभरते हुए नए समझौते से ईरान प्रतिबंध के बिना परमाणु हथियार विकसित करने में सक्षम होगा।
Middle East में नए गठजोड़ (Alliance) बनाने पर रणनीति का जिक्र करते हुए इजरायली नेता ने कहा, हमारी नीति का उद्देश्य ईरान और उसके सहयोगियों को रोकने के लिए शांति का दायरा बढ़ाना है।