शांति स्थापना के लिए किसी की बात मानने को तैयार नहीं इजरायली PM नेतन्याहू

Central Desk
2 Min Read

Israeli PM Netanyahu: इजरायल और हमास के बीच शांति स्थापना की स्थिति निकट भविष्य में नहीं दिख रही है। बीते कई महीनों से युद्ध चल रहा है। तबाही रोकने के लिए कई बार प्रयास किए गए हैं लेकिन परिणाम कुछ नहीं निकला।

गाजा (Gaza) में इजरायली सैनिकों का कत्लेआम रोकने के लिए अमेरिका और चार मुस्लिम देश एकजुट हैं। सऊदी अरब (Saudi Arab) में हाल ही में हुई मीटिंग में इस बात पर जोर दिया गया कि जल्द ही गाजा में संघर्ष विराम किया जाए।

शांति स्थापना के लिए किसी की बात मानने को तैयार नहीं इजरायली पीएम नेतन्याहू  Israeli PM Netanyahu is not ready to listen to anyone for establishing peace Strict action against ground attack in Rafah, more than 12 lakh people have taken shelter here

इसके लिए अमेरिका इजरायली PM बेंजामिन नेतन्याहू (PM Benjamin Netanyahu) को मनाने की कोशिश कर रहा है। इस बीच नई डील से पहले ही नेतन्याहू ने अड़ंगा डाल दिया है।

इजरायल के प्रधानमंत्री Benjamin Netanyahu ने मंगलवार को कसम खाई कि हमास के साथ समझौता हो या न हो, दोनों ही स्थिति में वह राफा में जमीनी हमला शुरू करेंगे। बता दें कि राफा शहर में 12 लाख से ज्यादा गाजावासियों ने शरण ले रखी है।

- Advertisement -
sikkim-ad

राफा में जमीनी हमला करने पर कड़े

शांति स्थापना के लिए किसी की बात मानने को तैयार नहीं इजरायली पीएम नेतन्याहू  Israeli PM Netanyahu is not ready to listen to anyone for establishing peace Strict action against ground attack in Rafah, more than 12 lakh people have taken shelter here

Benjamin Netanyahu ने इजरायली बंधकों के परिवारों के साथ एक बैठक में कहा कि उनके कार्यालय के अनुसार इज़रायल ने राफा से फिलिस्तीनी नागरिकों को निकालना शुरू कर दिया है।

उन्होंने कहा, हम पूरी जीत हासिल करने के लिए राफा में प्रवेश करेंगे और समझौते के साथ या उसके बिना वहां हमास बटालियनों को खत्म कर देंगे।

उन्होंने कहा, Israel राफा को फिलिस्तीनी क्षेत्र में हमास का आखिरी प्रमुख गढ़ मानता है। राफा गाजा का सबसे दक्षिणी शहर है, जहां करीब 12 लाख फिलिस्तीनियों ने शरण ले रखी है।

शांति स्थापना के लिए किसी की बात मानने को तैयार नहीं इजरायली पीएम नेतन्याहू  Israeli PM Netanyahu is not ready to listen to anyone for establishing peace Strict action against ground attack in Rafah, more than 12 lakh people have taken shelter here

उन्होंने यह टिप्पणी उस समय की है, जब Israel और हमास के बीच संघर्षविराम की बातचीत लगभग सात महीने से चल रही है। इस युद्ध को रोकने के लिए हाल ही में Saudi Arab ने एक मीटिंग बुलाई थी, जिसमें अमेरिका, मिस्र, कतर, जॉर्डन देशों ने हिस्सा लिया था। फिर भी बात नहीं बनी।

Share This Article