Air Strike on Iranian Embassy : सीरिया (Syria) में ईरान के दूतावास (Iranian Embassy) पर संदिग्ध इजरायली एयरस्ट्राइक (Air Strike) के बाद पश्चिम एशिया (West Asia) में टकराव की आशंका अब और बढ़ गई है।
ईरान ने पिछले दिनों दर्जनों ड्रोन (Drone) और मिसाइल (Missiles) के साथ इजरायल (Israel) पर हमला कर दिया था।
अब इजरायल द्वारा Iran पर मिसाइल अटैक (Missile Attack) करने की खबरें सामने आ रही हैं।
कुछ मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि इजरायली मिसाइल (Israeli Missile) ने Iran के परमाणु संयंत्रों (Nuclear Plants) को निशाना बनाया है।
उधर, इजरायली हमले की मीडिया रिपोर्ट सामने आने के बाद ईरान ने पश्चिमी हिस्से में अपने एयरस्पेस (Air Space) को आवाजाही के लिए बंद कर दिया है।
उधर, ईरान के इस्फहान में एयरपोर्ट (Airport) पर धमाके की आवाज सुनी गई है। बताया जा रहा है कि इजरायली मिसाइल ने ईरान के परमाणु संयंत्रों को निशाना बनाकर दागी गई हैं।
ईरानी मीडिया ने भी धमाके की आवाज सुने जाने की बात कही है। ईरान की ‘फार्स न्यूज एजेंसी’ के अनुसार, इस्फहान के एयरपोर्ट पर धमाके की आवाज सुनई गई है। हालांकि, अभी इस धमाके के वजहों की पुष्टि नहीं हुई है।