ISRO Recruitment :अगर आप भी एक अच्छी संस्थान में नौकरी (Job) की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है।
दरअसल भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने तकनीकी सहायक, वाहन चालक A, वाहन चालक B, तकनीशियन B और रसोइया के लिए आवेदन आमंत्रित किए है।
इन पदों के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। वहीं आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 सितंबर 2024 है।
पोस्ट एवं योग्यता
० वेल्डर के पद के लिए उम्मीदवार को SSLC या SSC साथ ही ट्रेड से संबंधित क्षेत्र में आईटीआई NAC/NTC होना आवश्यक है।
० मैकेनिकल संबंधित क्षेत्र में 3 साल का डिप्लोमा कोर्स किया होना चाहिए।
० भारी वाहन चालक A के लिए उम्मीदवार का 10वीं पास और SSLC/SSC साथ ही 5 साल का अनुभव और HVD लाइसेंस होना चाहिए।
० हल्के वाहन चालक के उम्मीदवार का 10वीं पास और SSLC/SSC साथ ही 3 साल का अनुभव और LVD लाइसेंस होना चाहिए।
० रसोइया के लिए उम्मीदवार का SSLC/SSC साथ ही होटल/ रेस्टोरेंट में 5 साल का अनुभव।
कैसे करें आवेदन
1. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले ISRO के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
2. इसके बाद दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
3. आवेदन पत्र में दिए गए सभी विवरणों को सावधानी पूर्वक भरें।
4. अपने फोटोग्राफ, हस्ताक्षर और प्रासंगिक प्रमाणपत्र सहित आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें।
5. अंतिम में आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
6. सफलतापूर्वक जमा करने के बाद भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का प्रिंट लें।