ISRO ने श्रीहरिकोटा से सफलापूर्वक लॉन्च किया PSLV रॉकेट

News Aroma Media
1 Min Read

श्रीहरिकोटा (आंध्र प्रदेश): भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने गुरुवार की शाम सिंगापुर के तीन उपग्रहों के साथ भारत का PSLV रॉकेट श्रीहरिकोटा से सफलापूर्वक प्रक्षेपित किया।

इसरो ने श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर के दूसरे लॉन्च पैड से PSLV-C53 को सफलतापूर्वक लॉन्च किया। इस मिशन का काउंटडाउन (उल्टी गिनती) 24 घंटे पहले बुधवार की शाम से शुरू हो गया था।

बता दें कि यह न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड (NewSpace India Limited) का दूसरा वाणिज्यिक लॉन्च है। इससे पहले 14 फरवरी 2022 को इसरो ने श्रीहरिकोटा से PSLV-C52 लॉन्च किया था।

Share This Article