आ गया, आ गया, आ गया PM मोदी का बूथ जीतने का गुरुमंत्र, भोपाल से…

News Aroma Media
3 Min Read

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) चुनावी राज्य मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) से देश भर के बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं को मेरा बूथ, सबसे मजबूत लक्ष्य को साधने के लिए बूथ जीतने का गुरुमंत्र देंगे।

प्रधानमंत्री मोदी अपनी सरकार के 9 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में BJP द्वारा एक महीने तक देशभर में चलाये जा रहे विशेष जनसंपर्क अभियान के तहत 27 जून को मध्य प्रदेश में रहेंगे।

बताया जा रहा है कि, 27 जून को मध्य प्रदेश की राजधानी Bhopal से ही प्रधानमंत्री मोदी देश भर के 10 लाख से ज्यादा बूथों पर मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं को वर्चुअली संबोधित कर यह बताएंगे कि वे अपना-अपना बूथ कैसे मजबूत कर सकते हैं।आ गया, आ गया, आ गया PM मोदी का बूथ जीतने का गुरुमंत्र, भोपाल से… It has come, it has come, it has come, the Guru Mantra of winning the booth of PM Modi, from Bhopal…

प्रधानमंत्री के साथ संवाद करने और सवाल पूछने का भी मिलेगा मौका

प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम की सबसे खास बात Bhopal में ही मौजूद पार्टी के तीन हजार के लगभग वो कार्यकर्ता होंगे, जिनका चयन देश भर से किया गया है, जिन्हें न केवल प्रधानमंत्री के संबोधन को सुनने का मौका मिलेगा, बल्कि BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) की मौजूदगी में उन्हें प्रधानमंत्री के साथ संवाद करने और सवाल पूछने का भी मौका मिलेगा।

आपको बता दें कि विधान सभा चुनाव वाले राज्यों में दस दिनों की खास तैनाती के लिए पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं से नाम मांगे थे, इसके लिए छह हजार से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने इच्छा जताई थी, इसमें से कई मापदंडों पर परीक्षण के बाद इन तीन हजार कार्यकर्ताओं का चयन किया गया है।आ गया, आ गया, आ गया PM मोदी का बूथ जीतने का गुरुमंत्र, भोपाल से… It has come, it has come, it has come, the Guru Mantra of winning the booth of PM Modi, from Bhopal…

- Advertisement -
sikkim-ad

9 साल की उपलब्धियों को किस तरह से जनता के बीच लेकर जाएं

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के बाद ये तीन हजार कार्यकर्ता चुनावी राज्यों के उन इलाकों के लिए रवाना हो जाएंगे, जहां की जिम्मेदारी इनको दी गई है।

ये कार्यकर्ता अपने-अपने दायित्व वाले इलाकों में 10 दिन तक प्रवास कर मंडल स्तर पर जाकर बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री मोदी के निर्देशानुसार अपना-अपना बूथ मजबूत बनाने के टिप्स देंगे और साथ ही ये भी बताएंगे कि वो मोदी सरकार के 9 साल की उपलब्धियों को किस तरह से जनता के बीच लेकर जाएं।

Share This Article