रांची: राजधानी रांची में एक ऐसी वारदात हुई है, जिसे सुनकर हर कोई यही कह रहा है कि ऐसे बाप से अच्छा है बिना बाप के ही रहें।
जी हां, नगड़ी थाना क्षेत्र के केसारो गांव में एक शराबी पिता ने ऐसी करतूत ही कर डाली है कि हर किसी का कलेजा फट जाए।
गुरुवार देर रात 11ः30 बजे एक पिता ने ही अपने साढ़े तीन महीने के दुधमुंहे बच्चे को जमीन पर पटक-पटक कर मार डाला और इसके बाद फरार हो गया।
सुबह घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
क्या है मामला
बच्चे की मां किरण उरांव ने बताया कि गुरुवार देर रात रोपना नशे में धुत होकर घर पहुंचा। उस वक्त किरण पड़ोस के घर में बैठी थी। वह पहुंचा और उसके साथ मारपीट करने लगा।
इसके बाद बच्चे को गोद से छीन कर खेत की ओर ले गया और पटक-पटककर मार डाला। वहीं, किरण को कहा कि आकर बच्चे को ले जाओ। जब मां बच्चे को लेने गयी, तो आरोपी ने फिर उसके साथ भी मारपीट की।
बाद में मां ने जब बच्चे को देखा, तो उसकी सांस नहीं चल रही थी। वह हिल.डुल भी नहीं रहा था। सपना ने धमकी भी दी कि अगर किसी को घटना की जानकारी दी, तो पूरे परिवार को जान से मार डालूंगा।
शराब पीकर पत्नी के साथ भी करता था मारपीट
किरण उरांव ने बताया कि वह इटकी थाना क्षेत्र के बोडया निवासी रोपना उरांव के साथ पांच साल से लिव इन में रहती थी। हालांकि, वह पहले से शादीशुदा है।
वह कभी.कभी ही केसारो स्थित उसके घर आता था। किरण का आरोप है कि रोपना शराब का आदी हो गया था, इसके लिए वह कुछ सुनता नहीं है।
मुझसे भी अक्सर मारपीट करता था। हमेशा डरा.धमका कर रखता था और जान से मारने की धमकी देता था।
इधर, साढ़े तीन माह पूर्व उसे एक बेटा हुआ। इससे घर में खुशी का माहौल था।