दरभंगा: Bihar में जारी जातीय गणना (Ethnic Enumeration) पर पटना उच्च न्यायालय (Patna High Court) ने रोक लगा रखी है। सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court) ने भी उच्च न्यायालय के आदेश पर रोक से इंकार कर दिया।
इस बीच, शुक्रवार को CM नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कहा कि जातीय गणना को लेकर कानून बनाने पर अभी बोलना उचित नहीं है।
दरभंगा (Darbhanga) में पत्रकारों से बात करते हुए जातीय गणना के संबंध में पूछे गए एक प्रश्न के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि कोर्ट के फैसले के बाद हम कोई कमेंट नहीं करते हैं, ये उचित नहीं होगा। कानून बनाने की बात पर अभी कुछ भी कहना उचित नहीं होगा।
जाति आधारित गणना से लोगों की आर्थिक स्थिति का भी पता चल जाएगा
उन्होंने कहा कि हमलोगों ने केंद्र सरकार से इसको लेकर मांग की थी और PM से मिले भी थे, लेकिन जब वे तैयार नहीं हुए और कहा गया कि आपलोग अपने यहां कीजिए हमलोगों ने यहां पर सभी पार्टियों की राय से यह काम शुरू करवाया।
जाति आधारित गणना (Caste Based Enumeration) से लोगों की आर्थिक स्थिति का भी पता चल जाएगा चाहे वे किसी भी जाति, धर्म या समुदाय के हों, दलित-महादलित, बैकवर्ड, हिंदू-मुस्लिम कोई हों।
सरकार का उद्देश्य सबों की स्थिति को बेहतर करना
उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य सबों की स्थिति को बेहतर करना है। BJP के कानून बनाने संबंधी बयान पर CM ने कहा कि जब जाति आधारित गणना की बात हुई थी, उस समय BJP साथ में थी, उसी समय उसने क्यों नहीं कहा था कि इसके लिए कानून बनाएं।
कर्नाटक चुनाव (Karnataka Election) में कांग्रेस की जीत पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Elections) में जबरदस्त जीत हुई है।
सारे विरोधी दल जब एकजुट हो जाएंगे तो ये देश के हित में होगा
उन्होंने कहा कि मुझे शपथ ग्रहण समारोह (Oath Taking Ceremony) में बुलाया गया है और फिर Congress पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भी फोन कर समारोह को लिए आमंत्रित किया है। हमने जाने की सहमति दे दी है।
उन्होंने कहा कि सारे विरोधी दल जब एकजुट हो जाएंगे तो ये देश के हित में होगा। उसके लिए प्रयास चल रहा है।